‘‘हेलमेट जागरूकता रैली’’ से हुआ यातायात ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारंभ

मुख्य अतिथि सांसद ग्वालियर ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया रवाना...

‘‘हेलमेट जागरूकता रैली’’ से हुआ यातायात ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का शुभारंभ

ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ मनाया जायेगा। ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ के शुभारंभ पर आज दिनांक 11.01.2023 को यातायात पुलिस द्वारा ‘‘हेलमेट जागरूकता बाईक रैली’’ का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य अतिथि सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रूम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि का एडीजीपी ग्वालियर जोन तथा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।  ‘‘हेलमेट जागरूकता बाईक रैली’’ का नेतृत्व अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी श्रीनिवास वर्मा द्वारा स्वयं बाईक चला कर किया गया। 

रैली में एडीजी ग्वालियर जोन के साथ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी,अति पुलिस अधीक्षक  शहर-मध्य/यातायात श्रीमती मृगाखी डेका,अति. पुलिस अधीक्षक शहर पश्चिम गजेन्द्र वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर, डीएसपी क्राईम/सीएसपी लश्कर  शीयाज के.एम.,सीएसपी इंदरगंज विजय भदौरिया, एसडीओपी घाटीगांव  संतोष पटेल, एसडीओपी बेहट हिना खान, डीएसपी यातायात नरेश बाबू अन्नोटिया, विक्रम सिंह कनपुरिया, रक्षित निरीक्षक रंजीत सिंह सहित यातायात पुलिस व शहर के थानों के पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों ने भी भाग लिया। ग्वालियर यातायात पुलिस द्वारा आयोजित ‘‘हेलमेट जागरूकता बाईक रैली’’ पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर सिटी संेटर, माधव नगर, चेतकपुरी,  अचलेश्वर चौराहा, मेडिकल चौराहा, मांडरे की माता, कस्तूरबा चौराहा, के.आर.जी. महाविद्यालय, पदमा तिराहा, रॉक्सी पुल, स्काउट गेट, महाराज बाड़ा, गश्त का ताजिया, राम मंदिर चौराहा, ऊंट पुल, इंदरगंज चौराहा, नदी गेट तिराहा, डी.डी. मॉल, फूलबाग, पड़ाव नया ब्रिज, तानसेन तिराहा से होते हुए वापस पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुई। महाराज बाड़े पर आमजन द्वारा पुष्प वर्षा कर हेलमेट जागरूकता बाईक रैली का स्वागत किया गया। 

बाईक रैली के प्रारंभ से पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद ग्वालियर ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में घटित होने वाली दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मृत्यू बिना हेलमेट तेजगति व असावधानीपूर्वक वाहन चलाने के कारण होती है। यातायात पुलिस द्वारा मनाये जाने वाले इस ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ का मुख्य उद्देश्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। तद्उपरांत अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन ने उपस्थित सभी से कहा कि इस बाईक रैली का उद्देश्य आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। जिससे वाहन चालकों की लापरवाही से प्रतिदिन होने वाली सडक दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके साथ ही इनमें होने वाली जनहानि को रोका जा सके। ‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह’’ के तहत यातायात पुलिस द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन एवं वाहन चालकों को सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने, वाहनों में ओवरलोड सवारी ना बैठाने, निर्धारित स्थान पर ही वाहन खड़ा कर सवारियों को चढ़ाने व उतारने, वनवे के नियमों का पालन करने एवं वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की समझाइश दी जायेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments