बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में ओमती पुलिस ने दर्ज की FIR

 अदालत के निर्देश पर…

बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में ओमती पुलिस ने दर्ज की FIR


जबलपुर। शहर के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में अदालत के निर्देश पर ओमती पुलिस ने महिला के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर ली है। दूसरे चरण में जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी। महिला पर इंटरनेट मीडिया के जरिये फ्रेंडशिप के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी किरण मलिक के न्यायालय ने नर्मदा रोड निवासी मोहित डुडेजा के परिवाद पर सुनवाई के बाद उक्त आदेश पारित किया था। मामले की सुनवाई के दौरान परिवादी की ओर से अदालत को अवगत कराया गया था कि उसकी महिला के साथ इंटरनेट मीडिया के जरिये दोस्ती हुई थी। जिसके बाद संवाद होने लगा। 

22 मार्च, 2022 को महिला परिवादी मोहित डुडेजा की दुकान पर आई और हंगामा मचाया। उसने दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी और 15 लाख रुपये की मांग की। लिहाजा, इस सिलसिले में ओमती थाने व एसपी आफिस में शिकायत दी गई। इसी बीच महिला ने पुलिस को अपनी मनगढंत कहानी सुनाकर गोरखपुर थाने में परिवादी मोहित डुडेजा के विरुद्ध दुष्कर्म का अपराध पंजीबद्ध करा दिया। यह महिला इसी तरह अन्य युवकों को भी फंसा चुकी है। सभी तर्क सुनने के बाद अदालत ने प्रथमदृष्टया मामला संज्ञेय अपराध से संबंधित पाकर एफआइआर व जांच के बाद जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए थे। जिसके पालन में ओमती पुलिस ने बिना विलंब किए कार्रवाई सुनिश्चित कर दी।

सामाजिक प्रतिष्ठा पर दाग न लगे इसलिए कई पीड़ितों ने दबा लिया अपना दर्द

मोहित डुडेजा ने बताया कि वह इस हनीट्रैप वाली महिला का इकलौता शिकार नहीं है। इससे पूर्व वह इसी तरह शहर में प्रतिष्ठित परिवारों के नवयुवकों को अपने जाल में फंसा चुकी है। सामाजिक प्रतिष्ठा पर दाग न लगे इसी वजह से पीड़ित परिवारों ने अपना दर्द छिपा लिया वे ब्लकमेल हो गए। अपनी चाल में कामयाब होने के कारण महिला के हौसले बुलंद हो गए और उसने इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती के बाद साथ घूमने-फिरने, मौज-मस्ती करने और महंगे गिफ्ट झटकने के बाद दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेलिंग का धंधा तेज कर दिया।

पुलिस ने दर्ज की गई एफआइआर में लिखा

पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय लालमाटी घमापुर निवासी महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला ने नौदरा पुल के पास जबलपुर क्लब मार्केट में हीरा केक एंड कुकीज के नाम से दुकान है। यहां उसका बेटा मोहित डुडेजा 30 वर्ष भी बैठता है। थाना ओमती में नरेश डुडेजा उम्र 55 वर्ष निवासी 1233/4 डी नर्मदा रोड ने लिखित शिकायत की कि वह महिला जो कि लालमाटी घमापुर में रहती है उसकी दुकान पर आकर बेटे मोहित के नाम पर तरह-तरह के आरोप लगा कर हंगामा करती है। सोनिया दुकान में सामान इधर उधर फेंकर धमकी देती थी कि मोहित ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं, उसे दुष्कर्म के मामले में फंसा दूंगी वरना उसे 15 लाख रुपये दो। 

तथा दुकान में घुस कर समान अस्त-व्यस्त कर देती है और धमकी देती है कि तुम्हारे बेटे ने मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाएं हैं, मैं उसे दुष्कर्म के केस में फंसा दूंगी, इस तरह धमकाते हुए 15 लाख रूपये की मांग कर रही है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच महिला थाना प्रभारी से करवाई, शिकायत का सम्पूर्ण जांच प्रतिवेदन न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया। जिस पर न्यायालय द्वारा मामले से संबंधित विधि तथ्य, परिस्थिति, दस्तावेजों के अवलोकन में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर अनवेषण उपरांत अंतिम प्रतिवेदन संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया।

और भी लोगों से संबंध

नरेश डुडेजा को जानकारी मिली है कि उक्त महिला पूर्व में विकास रामरख्यानी के साथ संबंध बना कर रहती थी। बाद में रामरख्यानी के विरुद्ध थाना घमापुर में रिपोर्ट की थी। उक्त प्रकरण के चलते महिला ने दबाव बना कर विकास रामरख्यानी से विवाह किया तथा उसके बाद विकास की सारी संपंति लेकर विकास के विरुद्ध डिंडोरी में पुन: दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध कराया था। महिला ने इसी तरह अर्चित सलूजा के विरुद्ध भी महिला थाना जबलपुर में शिकायत की थी। अर्चित सलूजा ने कानपुर न्यायालय में महिला और मनीष मेघवानी के विरुद्ध 40 लाख की मांग करने एवं पैसा न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने के विरुद्ध परिवाद प्रस्तुत किया है जो कानपुर में विचाराधीन है। इसके अलावा पलाश समतानी के विरुद्ध भी दुष्कर्म की शिकायत की थी। जिस पर थाना तिलवारा में अपराध पंजीबद्ध है।

महिला के गिरोह में कई लोग

महिला पहले इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती बनाती है। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और अन्य माध्यम से जुड़ने के बाद घूमने-फिरने जाती है कई वीडियो फोटो खिंचवाती है वह इस अनुचित मांग करती है। उसके इस षंडयत्र में पैसे न देने पर दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध कराती है और बाद में समझौता के नाम से मोटी रकम वसूलती है। महिला के साथ कुछ कानून के जानने वाले अपराधी तत्वों की टोली भी है जो ब्लेकमेलिंग करने में इस महिला के हिस्सेदार हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला ने नागपुर, इंदौर,रायपुर में भी ऐसे कई युवाओं को अपना शिकार बनाया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments