नियमित रूप से न खुलने वाली उचित मूल्य की दुकानों को निरस्त करें : श्री तिवारी

अंतर विभागीय समन्वय बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश...

नियमित रूप से न खुलने वाली उचित मूल्य की दुकानों को निरस्त करें : श्री तिवारी

ग्वालियर l जो शासकीय उचित मूल्य की दुकानें नियमित रूप से नहीं खुलती हैं और ठीक ढंग से संचालित नहीं हो रही हैं, उन्हें निरस्त करें। साथ ही अन्य संस्थाओं को इन उचित मूल्य की दुकानों की जिम्मेदारी विधिवत रूप से सौंपे, जिससे किसी भी उपभोक्ता को राशन मिलने में दिक्कत न हो। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिए। 

सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में सीईओ श्री तिवारी ने शत प्रतिशत उपभोक्ताओं को राशन वितरित करने पर जोर दिया। साथ ही ग्रामीण अंचल की कुछ उचित मूल्य की दुकानों के नियमित रूप से न खुलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित एसडीएम व जिला आपूर्ति नियंत्रक को निदे्रश दिये कि जिन संस्थाओं पर एक से अधिक उचित मूल्य की दुकानों की जिम्मेदारी है, उन पर विशेष ध्यान दें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि निर्धारित दिवसों पर हर गांव की उचित मूल्य की दुकान खुले, जिससे किसी भी उपभोक्ता को राशन के लिये 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण के साथ-साथ समय-सीमा (टीएल) वाले आवेदनों के निराकरण पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में टीएल के आवेदनों के निराकरण की विशेष रूप से समीक्षा की जाएगी। श्रवण बाधित स्कूली बच्चों के कानों की विशेष जांच जिला विकलांग एवं पुनर्वास केन्द्र में करने के निर्देश भी श्री तिवारी ने दिए। उन्होंने कहा कि यह जांच जल्द से जल्द कराएँ, जिससे इन बच्चों को सरकार की योजना का लाभ मिल सके। बैठक में खेलों इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, संबल-2.2, माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही, समझौते से समाधान तथा सरकार की प्राथमिकता वाले अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments