अपनी ,अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं दावेदार...
पूर्व विधानसभा में है भाजपा के दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त
ग्वालियर l आगामी चुनावो को देखते हुए ग्वालियर पूर्व विधानसभा में भाजपा के दावेदारों की लम्बी फेहरिस्त है. जो अपनी ,अपनी गोटियां फिट करने में लगे हुए हैं .इस सीट पर दावेदारों में पीतांबर सिंह ,देवेंद्र प्रताप सिंह तोमर रामू ,जय सिंह कुशवाह ,सुरेंद्र शर्मा सरपंच, सुरेंद्र सिंह परमार चच्चू यह सभी नए दावेदार हैं और दावेदारी का अलग ,अलग तर्क समर्थक दे रहे हैं . इन दावेदारों के साथ बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल भी चुनाव लड़ने की उधेड़बुन में लगे हुए हैं .
पहले बात करते हैं पीतांबर सिंह की जिनके पिता श्री ध्यानेन्द्र सिंह से पार्टी ने भोपाल में वर्ष 2008 में मंच से एलान करबाया की चुनाव नहीं लडूंगा .उसके बाद मंत्री रहते माया सिंह का टिकिट काट दिया और जब कहा गया था की पीतांबर सिंह को मौका दिया जायेगा .पर मौका नहीं मिला ,मगर बे लगातार सक्रीय हैं .अब उम्मीद कर रहें की टिकिट मिलेगा ..जय सिंह कुशवाह कई बार टिकिट मांग चुके हैं पर टिकिट नहीं मिला .
इसी दौड़ में ब्राह्मण चेहरा सुरेंद्र शर्मा सरपंच भी टिकिट की दौड़ में हैं .रामू तोमर लगातार सक्रीय रहकर टिकिट की आस लगाए हुए हैं.सुरेंद्र परमार भी चुनाव लड़ने की इक्छा नेताओं से जता रहे हैं . .जहां तक बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल के चुनाव लड़ने का सवाल है तो बे पूरी ताकत से लगे हुए हैं और जमीनी आधार भी रखते हैं .यह बात अलग है की श्री गोयल उपचुनाव हारे और महापौर के चुनाव में भाजपा पूर्व में बड़े अंतर् लगभग २० हजार से चुनाव हारी है .हांलाकि श्री गोयल समर्थक कहते हैं की टिकिट मिले न मिले बे चुनाव जरूर लड़ेंगे .
0 Comments