बैठक में समिति के सदस्यों से शहर विकास के लिये अपने-अपने सुझाव दिये

 नगर निगम अशासकीय सलाहकार समिति की पहली बैठक....

बैठक में समिति के सदस्यों से शहर विकास के लिये अपने-अपने सुझाव दिये

ग्वालियर। ग्वालियर नगर के विकास एवं नगर की भविष्य की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए दूरगामी नियोजन एवं नगर के विभिन्न क्षेत्रों की आधारभूत समस्याओं अथवा शिकायतों के निराकरण हेतु जन सहभागिता सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार द्वारा गठित नगर निगम अशासकीय सलाहकार समिति की पहली बैठक बाल भवनके टीएलसी कक्ष में उनकी अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें गठित समिति के सदस्यों से शहर विकास के लिये अपने-अपने सुझाव दिये।

गठित समिति में पूर्व आई.ए.एस. बीएम शर्मा ने सुझाव देते हुए शहर की सडकों को लेकर कहा कि जितनी सडकें बनाई जाती हैं अगले दिन किसी न किसी कार्य को लेकर उस सडक को खोद दिया जाता है। सडकों का डिजायन इस प्रकार बनायें कि उन पर जल भराव न हो। सीमंेट कंक्रीट की सडकों पर ज्यादा फोकस रहे। साथ ही कहा कि दो चरणों में बैठक आयोजित की जाए, प्राथमिकता के आधार पर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पहले बैठक हो इसके बाद शहर विकास की योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित की जाए। पूर्व आईएएस विनोद शर्मा ने कहा कि इस समिति में सभी तरह के लोगों को शामिल किया गया है। इसलिये सभी अपने-अपने अनुभव के आधार पर शहर का कैसे विकास कर सकते हैं इसके लिये सभी सुझाव लिखित में भी दें। जिससे उन पर अमल हो सके। साथ ही गंदगी, सडकें खोदने, पानी या पेड काटने वालों पर जुर्माना न करते हुए कोर्ट का चालान बनायें। साथ ही सभी घरों पर जीपीएस सिस्टम अपनायें जिससे ज्यादा से ज्यादा सम्पत्तिकर जमा हो सके और शहर में विकास कार्य आसानी से हो सके। 

पूर्व आईएएस आरके जैन ने सुझाव देते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य किये जा रहे हैं उनकी समय सीमा निर्धारित हो, शहर बड रहा है उसके लियें रिंग रोडें बनाई जाएं जिससे ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके। इसके साथ ही शहर में सुनियोजित पार्किंग की व्यवस्था की ओर ध्यान दिया जाना चाहिए। पूर्व आईएएस अखलेन्दू अरजरिया ने सुझाव देते हुए कहा कि बाजारों में पार्किंग की बहुत बडी समस्या है, काॅलोनियों में भी पार्किंग की व्यवस्था होना चाहिए, घरों के बाहर वाहन न खडे रहें। इसके साथ ही कोई भी विकास कार्य करते हैं तो उसकी लांेग बुक होना चाहिए जिससे पता रहे क्या कार्य होना है और कब तक होना है और क्या कार्य किया जा रहा है।

पुरातत्व विभाग के प्रो. आर.ए शर्मा ने सुझाव दिया कि हर मौहल्ले, काॅलोनियों में बोर्ड लगायें उस पर उस क्षेत्र के संबंधित अधिकारी का नाम दर्ज हो और वह क्या कार्य करता है वह भी अंकित हो जिससे क्षेत्र की जनता को किसी भी कार्य के लिये परेशानी नहीं उठानी पडेगी। वन सरंक्षक आईएफएस ओपी उचाडिया ने अधिक से अधिक वृक्षा रोपण किये जाने के लिये सुझाव दिया साथ ही कहा कि बर्सात से पहले वृक्षा रोपण की प्रोपर प्लानिंग हो। पूर्व संयुक्त संचालक कोषालय श्री दिनेश बाथम ने कहा कि शहर में जहां भी नई-नई काॅलोनियां बनाई जा रही हैं वहा फोर लेन सडकों का निर्माण होना चाहिए। जिससे भविष्य में ट्रेफिक समस्या न रहे। पूर्व मुख्य अभियंता  आरएल भारतीय ने सुझाव देते हुए कहा कि शहर में पहले एक सेम्पल रोड बनाये जहां हर तरफ हरियाली हो सभी व्यवस्थायें व्यवस्थित हो, उसी रोड को दिखाकर शहर में अन्य रोडों को बनायें। 

रिटा. कार्यपालन यंत्री मोहर सिंह जादौन ने सुझाव देते हुए कहा कि सडक बनाने से पहले नालियों का डिजाइन बनायें अगर नाली का डिजायन नहीं बनायेगें तो सडकों पर ही पानी भरा रहेगा जिससे कम समय में ही सडक खराब हो जाती है। सडक की लाइफ बनाने के लिये नाली जरूर बनायें। हम एलिवेटेड रोडों पर ज्यादा फोकस करें जिससे रोडें कम खराब होंगी। इसके साथ ही सेल्फ क्लीनिंग वेलोसिटी के हिसाब से कार्य करें। आर्किटेक्ट अतुल पाठक ने सुझाव दिया कि शहर विकास के लिये माइक्रो प्लानिंग करें, सभी डिपार्टमेंट के साथ समनवय बनाकर कार्य करें। जिससे पैसे की भी बचत होगी। सेवा निवृत कार्यपालन यंत्री बीएस गुर्जर ने सुझाव देते हुए कहा कि पार्कों में टाॅयलेट की प्रोपर व्यवस्था हो जिससे घूमने जाने वाला व्यक्ति गंदगी न करे। इसके साथ ही शहर के प्रमुख बाजारों में भी टॅायलेट नहीं है। सडकों को पार करने के लिये अंडर पास बनाये ब्रिज की बजाये। जिससे बुजुर्ग व महिलाओं को निकलने में आसानी हो।

दाल बाजार समिति के अध्यक्ष गोकुल बंसल ने शहर विकास के लिये पूरा सहयोग देने के लिये सहमति दी। रिटा. अधीक्षण यंत्री नगर निगम प्रेम कुमार पचैरी ने सुझाव दिया कि अमृत व स्मार्ट सिटी के कार्यों की माॅनिटरिंग के लिये एक ही अधिकारी निगम का हो तभी कार्य अच्छा और कम समय में होगा। उद्योगपति मुकेश अग्रवाल ने सभी रिटा. आईएएस के मार्गदर्शन में कमेटी बनाकर कार्य करने के लिये कहा। अध्यक्ष व्यापारी संघ मुरार पारस जैन ने ट्रेफिक व्यवस्था को सुदृण करने के लिये सभी दुकानदारों को पार्किंग में अपना वाहन खडा करने के लिये सुझाव दिया। वर्षों से गलियों में पुराने वाहन खडे हैं उनको हटायें के लिये भी कहा। 

उद्योगपति अशोक गोयल ने कहा जो सिटी स्वच्छता में अव्वल आ रहीं हैं वहां अधिकारी जायें और वहां की कार्यप्रणाली देखें। अध्यक्ष केट भूपेन्द्र जैन ने ट्रिपल पी माॅडल पर शहर का विकास किये जाने एवं महाराज बाडे पर लेडिज टाॅयलेट बनाये जाने के लिये सुझाव दिया। पूर्व आईएएस हरि सिंह यादव ने जो सुझाव आये हैं उन पर सही तरीके से कार्य किये जाने एवं उनकी माॅनिटरिंग किये जाने के लिये सुझाव दिया। एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने आमजन की मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करने के लिये सुझाव दिया। निगम अधिकारी ग्रांउड वर्कर की समस्या सुने और उसका निराकरण करें।  निगमायुक्त किशोर कन्याल ने कहा कि शहर विकास के लिये हमें कडे डिसीजन लेने पडेगें।

Reactions

Post a Comment

0 Comments