श्री सिंधिया ने किया 132 केव्ही जीआईएस विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन और पट्टों का किया वितरण
जेसी मिल के हर श्रमिक को आवास का मालिकाना हक दिलायेंगे : ऊर्जा मंत्री श्री तोमर
ग्वालियर l केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फूलबाग पर मध्य प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा 112 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे 132 केव्ही जीआईएस (गैस इंसुलेटेड स्वीच गियर सब-स्टेशन) विद्युत उपकेन्द्र की आधारशिला रखी। इसके बाद हजीरा स्थित इंटक मैदान में आयोजित हुए कार्यक्रम में जेसी मिल के श्रमिकों को आवासीय पट्टे वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जेसी मिल श्रमिकों के हित में सरकार जो संकल्प लिया था आज वह पूरा होने जा रहा है। जेसी मिल के 710 श्रमिकों को खुद के मकान का मालिकाना हक देने की शुरूआत हुई है।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि जेसी मिल के बंद होने के बाद बिरलानगर क्षेत्र की विभिन्न आवासीय लाइनों में जो श्रमिक निवासरत हैं, उनमें हमेशा घर से बेदखल होने का भय समाया रहता था। मिल बंद होने से रोजगार तो गया ही साथ ही घर भी चला गया तो बच्चों के साथ कहां जाएंगे। श्रमिकों की यह चिंता दूर करने के लिए जो वादा किया गया था उसे सरकार पूरा कर रही है। श्रमिकों को घर का मालिकाना हक दिलाने के लिए लगभग एक हजार अवासीय पट्टों का वितरण किया जाएगा।
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि शहर में 132 केव्ही जीआईएस विद्युत उपकेन्द्र के रूप में नया आयाम जुड़ने जा रहा है। इस विद्युत सब स्टेशन से फूलबाग, हजीरा, सेवानगर, तानसेन नगर, लोहामंडी, कांचमिल, औद्योगिक क्षेत्र, तानसेन नगर, प्रेमनगर, आर.पी. कॉलोनी, किलागेट, पडाव, शिंदे की छावनी, गांधी नगर, सिटी सेंटर, कांति नगर, मानिक विलास कॉलोनी, बसंत विहार, माधव नगर, अनुपम नगर व चेतकपुरी क्षेत्र में निवासरत बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। आगामी 25-30 वर्षों तक उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति इस विद्युत उप केन्द्र के निर्माण से सुनिश्चित होगी। इससे शहर के आर्थिक एवं औधोगिक विकास को गति मिलेगी। साथ ही जगह-जगह से गुजरने वाली 33 केव्ही की लाइनों की लंबाई कम होगी, वोल्टेज सही मिलेगा एवं ट्रिपिंग एवं अवरोध कम होगा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि श्रमिकों से यह वादा किया गया था कि आपके ऊपर से छत नहीं छिनने देंगे, वह पूरी शिद्दत के साथ पूरा किया जा रहा है। मेरा प्रयास है कि 2023 में सभी श्रमिकों को उनका भुगतान भी हो जाए। आज लाइन नम्बर 1, 2, 3, 8 व असिस्टेंड लाइन के 181 श्रमिकों को पट्टे देने का कार्य किया जा रहा है। बाकी के पट्टे भी जल्द वितरित किए जायेंगे। इसके साथ ही कहा कि जो आवासीय लाइनें बचीं है उनके न्यायालयीन प्रकरण निपटते ही उनको भी पट्टे देने का कार्य किया जाएगा। साथ ही कहा कि आज फूलबाग पर प्रदेश के तीसरे 132 केव्ही जीआईएस तकनीक से बनाये जा रहे विद्युत उपकेन्द्र का भूमि पूजन किया गया है। इससे क्षेत्र की लगभग एक लाख आबादी को 30 वर्षों तक वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी। विद्युत उपकेन्द्र तक मोनोपोल के द्वारा विद्युत लाइन पहुंचेगी। इसके साथ ही दो और विद्युत सब स्टेशन 132 केव्ही कंपू एवं 132 केव्ही बिलौआ में बनाये जाएगें।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि ग्वालियर बदल रहा है और इस बदलते ग्वालियर में आप सभी का सहयोग जरूरी है। उपनगर ग्वालियर में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य हुआ है। क्षेत्र में दो सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिविल अस्पताल, बिरला नगर प्रसूति ग्रह एवं संजीवनी क्लीनिक बनाई जा रही है। हमारा प्रयास है कि अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी शिक्षा व स्वास्थ्य घर के नजदीक ही निशुल्क मिले। इसके साथ ही कहा कि एलिवेटेड रोड का कार्य प्रगति पर है। साथ ही ग्वालियर में पर्यटन बढ़े, इसके लिये किलागेट का चौडीकरण कर किलागेट को आकर्षण बनाया जा रहा है।
मंच से इन्हें सौंपे गए पट्टे
केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया एवं अन्य अतिथियों द्वारा मंच से प्रतीक स्वरूप 11 लोगों को पट्टे सौंपे गए। जिसमें लाइन नम्बर 2 के दशरथ सिंह भदौरिया, नरेन्द्र पाल, लाइन नम्बर-1 की श्रीमती ऊषा, श्रीमती प्रेमादेवी, शिव प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार गोयल, लाइन नम्बर 8 के राजेश दुबे, रामस्वदेश सिंह चौहान, असिस्टेंट लाइन के नरेन्द्र सिंह राजपूत, श्री अनूप पचौरी, श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार शामिल हैं। इसके साथ ही तीन लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी सौंपी गई। अन्य योजनाओं से भी हितलाभ वितरित किए गए।
0 Comments