25 जनवरी को मिलेगी हजार बिस्तर अस्पताल की सौगात !

 संभागायुक्त ने पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश किए जारी ...

25 जनवरी को मिलेगी हजार बिस्तर अस्पताल की सौगात !

 
ग्वालियर l हजार बिस्तर अस्पताल की सौगात जल्द ही शहरवासियों को मिलेगी।397 करोड़ की लागत से तैयार अस्पताल का उद्घाटन 25 जनवरी को हो सकता है, जिसको लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। प्रबंधन ने अस्पताल की तैयारियों और सीएम हेल्पलाइन के निपटारे को लेकर हजार बिस्तर अस्पताल में बैठक भी की। एक दिन पहले संभागायुक्त दीपक सिंह ने हजार बिस्तर अस्पताल का भ्रमण भी किया और अस्पताल को उद्घाटन के लिए पूरी तरह से तैयार करने के निर्देश भी जारी किए। भोपाल से मिले दिशा निर्देश के बाद अस्पताल के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही हैं। हालांकि अस्पताल के नाम को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। भाजपा नेता जहां अस्पताल का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी या अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने की बात कर रहे हैं। वहीं सिंधिंया समर्थक राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम पर हजार बिस्तर अस्पताल का नाम रखने की बात बोल रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने को लेकर नाम तय हैं।

हजार बिस्तर अस्पताल के साथ 112 करोड़ की लागत से तैयार 250 एमबीबीएस सीट के लिए अकादमिक भवन और तीन छात्रावासों का उद्घाटन भी इसी के साथ किया जाएगा। जिससे एक साथ मेडिकल कालेज व शहरवासियों को बड़़ी सौगात मिल सकें, क्योंकि अकादमिक भवन व छात्रावास तैयार हुए एक साल से अधिक समय हो चुका है। अस्पताल में मरीजों की शिफ्टिंग का काम पूरा हो चुका है। जबकि अकादमिक भवन में विभाग शिफ्ट हो रहे हैं। इसी तरह से छात्रावास के द्वार छात्रों के लिए खोल दिए गए हैं। पीजी व एमबीबीएस के छात्र इन छात्रावास में रहने लगे हैं। जबकि अकादमिक भवन में फोरेंसिक, माइक्रोबायोलाजी विभाग शिफ्ट हो चुके हैं। इसी तरह से हजार बिस्तर अस्पताल में मेडिसिन विभाग, मेडिसिन आइसीयू, सर्जरी विभाग, आर्थो, त्वचा रोग, मनोरोग, रेडियोलाजी, ईएनटी, नेत्ररोग आदि विभाग शिफ्ट हो चुके और माधव डिस्पेंसरी से ओपीडी तथा आपरेशन थिएटर भी चालू हो चुके हैं। एक हजार बिस्तर अस्पताल के उद्घाटन की तैयारियां शुरू होने के साथ-साथ नामकरण को लेकर भाजपा में आंतरिक रूप से मंथन शुरू हो गया है। पार्टी में भाजपा के पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं दीनदयाल उपाध्याय, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ राजमाता विजयाराजे सिंधिया के नाम को समर्पित किए जाने पर विचार चल रहा है। हालांकि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एक हजार बिस्तर का अस्पताल श्यामा प्रसाद मुखर्जी को समर्पित किये जाने पर अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं। फिलहाल एक हजार बिस्तर अस्पताल के नामकरण को लेकर अंचल के प्रमुख नेता सार्वजनिक रूप से अपनी राय व्यक्त करने से बच रहे हैं।

अधिकारिक रूप से सभी का कहना है कि एक हजार बिस्तर अस्पताल का नामकरण का कार्य शासन का है। एक हजार बिस्तर अस्पताल बनकर तैयार है। ओपीडी भी शुरू हो गई है। केवल औपचारिक रूप से शुभारंभ होना है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि 25 जनवरी के आसपास है इसलिए अस्पताल के लोकार्पण की तैयारी की जा रही हैं। लोकार्पण की तैयारियों के साथ अस्पताल के नाम को लेकर भाजपा में आंतरिक रूप से चर्चा शुरू हो गई है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का कहना है कि वे अपनी राय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर पहले ही व्यक्त कर चुके हैं। अब सरकार को तय करना है कि एक हजार बिस्तर के अस्पताल का नामकरण किस के नाम पर किया जाए। पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का कहना है कि नाम को लेकर उनकी राय मांगी जाती है, तो अवश्य देंगे। वैसे यह कार्य सरकार का कार्य है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि इस संबंध में उन्हें कुछ नहीं कहना हैl

Reactions

Post a Comment

0 Comments