रीमा रही आज की सुपरस्टार...
छिंदवाडा विश्वविद्यालय ने जीवाजी विश्वविद्यालय को 6-0 से हराया
ग्वालियर l ग्वालियर वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी का विजय रथ जारी रहा। एलएनआईपीई में चल रही वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वूमेन फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन के पहले मुकाबले में संत गाडगे बाबा अमरावती यूनिवर्सिटी ने भारती विद्यापीठ पुणे को 6-0 से भारी शिकस्त दी। मैच में 4 गोल दागने वाली रीमा रही आज की सुपरस्टार। दिन के अन्यय मैचों में भी आज कांटे की टक्क्र देखने को मिली जहां आरटीएम नागपुर यूनिवर्सिटी ने हेमचंद्रनॉर्थ गुजरात यूनिवर्सिटी पाटन के खिलाफ 1-0 से दर्ज की रोमांचक जीत।
जबकि दिन के तीसरे मुकाबले में बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी भोपाल ने दी केबीसी नॉर्थ महाराष्ट्र यूनिवर्सिटी जलगांव को 4-0 से शिकस्त। वही अन्यि मुकाबले में छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी ने 6-0 से दी जीवाजी यूनिवर्सिटी को करारी मात, महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी बडौदा ने गोंडवाना यूनिवर्सिटी गडचिरोली को 15-0 से हराया।
दिन के आखिरी मुकाबले में यूनिवर्सिटी ऑफ गोवा ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को 8-0 से हराकर टूर्नामेंट में दर्ज की लगातार दूसरी जीत। टूर्नामेंट के चौथे दिन कल मेजबान एलएनआईपीई की टीम विक्रम यूनिवर्सिटी उज्जैन से मुकाबला करते हुये दिखाई देगी। आज के मैचों में डॉ. जोसेफ सिंह, डॉ. कृष्णवकांत साहू, डॉ. आनंदिता दास, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. अमर कुमार, डॉ. नौशाद एवं राहूल गंगवार द्वारा मुख्यत अतिथि होने के नाते टीम से परिचय प्राप्त, किया गया। उक्तद प्रतियोगिता डॉ. भास्कमर शुक्लाव, पर्यवेक्षक, भारतीय विश्वविद्यालय संघ की निगरानी में आयोजित की जा रही है।
0 Comments