मेले में चले लात-घूंसे...
लगभग आधा दर्जन बदमाशों नेयुवक को लात घूसों और बेल्टों से जमकर पीटा
ग्वालियर l व्यापार मेला अभी ठीक से लग भी नहीं पाया है कि मेले में उपद्रव फ़ैलाने वालों की आमद शुरू हो गई गई l लगभग आधा दर्जन बदमाशों द्वारा एक युवक को लात घूसों और बेल्टों से पीटते VIDEO सामने आया है। पता चला है कि मेला घूमने आए बदमाशों और युवक की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिससे नाराज होकर युवक को पीटना शुरू कर दिया था।
वहीं मेला घूमने आए एक अन्य व्यक्ति ने इस पिटने वाले युवक को किसी तरह छुड़वा दिया। हैरत की बात यह है कि इतनी भीड़ के बीच बदमाश हंगामा और मारपीट करते रहे लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। मारपीट का VIDEO जैसे ही पुलिस के संज्ञान में आया पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
पीटते रहे हमलावर, पुलिस को पता ही नहीं चला !
बता दें कि ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में मंगलवार रात को एक युवक झूला सेक्टर में पहुंचा था तभी मेला में घूमने आए अन्य आधा दर्जन युवकों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद बदमाशों ने युवक की जमकर लात-घूसों से मारपीट की। इतना ही नहीं हमलावरों ने बेल्ट उतारे और सरेराह उसे पीटते रहे। हैरत की बात है कि मेला के झूला सेक्टर में इतनी भीड़ भाड़ होने के बावजूद भी युवक मारपीट कर हंगामा करते रहे, लेकिन पुलिस को इस हंगामे और मारपीट की भनक तक नहीं लगी। एक अन्य युवक जो मेला घूमने आया था उसने बीच बचाव कर पिट रहे युवक को बचाया है। मारपीट करने के बाद हमलावर भाग गए।
मेला में मचा हंगामा
जब आधा दर्जन युवक एक अन्य युवक पर हमला कर उसे सड़क पर ही बेरहमी से पीट रहे थे। तभी मेला में हंगामा मच गया। आसपास के लोग जो मेला घूमने आए थे वह दहशत में आ गए। जबकि मेला में सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दी है।
बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
गोला का मंदिर थाना सर्किल के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया कहना है कि सोशल मीडिया पर एक मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो को संज्ञान में ले लिया है जल्दी मारपीट करने वाले युवाओं को हिरासत में ले लिया जाएगा।
0 Comments