नियम तोड़ने वालों पर होगी सख्ती....
ट्रैफिक पुलिस विशेष प्रकार के बॉडी वार्न कैमरों से लैस पुलिस करेगी ट्रैफिक की निगरानी
ग्वालियर l ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने और बार बार के विवाद से बचाने के लिए एमपी पुलिस ने एक नयी व्यवस्था लागू की है, इस व्यवस्था में पुलिस को नए तरह कैमरे दिए गए है जिन्हें वे हर समय ड्यूटी के दौरान अपने साथ रखेंगे, इन कैमरों का नाम है बॉडी वार्न कैमरे, पुलिस अधिकारी कर्मचारी इसे अपनी वर्दी पर लगाएगा।
पुलिस मुख्यालय भोपाल से आज ग्वालियर ट्रैफिक पुलिस के लिए 35 बॉडी वार्न कैमरे आये जिन्हें एडिशनल एसपी ट्रैफिक मृगाखी डेका ने पुलिस अधिकारियों को प्रदान किये। इसके साथ ही मेला स्थित यातायात पूर्व कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक बैजनाथ प्रजापति, प्रभारी यातायात पूर्व क्षेत्र सूबेदार हिमांशू तिवारी, प्रभारी यातायात पश्चिम क्षेत्र सूबेदार अभिषेक रघुवंशी के साथ यातायात पुलिस के समस्त अधिकारीगण मौजूद थे।
0 Comments