जब तक डीलर मेले में अपना शोरूम तैयार नहीं कर लेते हैं, तब तक छूट का लाभ नहीं दे सकते : RTO

 क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एचके सिंह ने किया मेले ऑटो सेक्टर का निरिक्षण ...

जब तक डीलर मेले में अपना शोरूम तैयार नहीं कर लेते हैं, तब तक छूट का लाभ नहीं दे सकते : RTO

ग्वालियर l ग्वालियर व्यापार मेले में वाहनों के सत्यापन के लिए अस्थायी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय खुल गया है, लेकिन डीलरों ने मेले में अपने शोरूम तैयार नहीं किए हैं। बुधवार को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एचके सिंह ने डीलरों के शोरूम का निरीक्षण भी किया। हर शोरूम की स्थिति देखी, लेकिन एक भी शोरूम पूर्ण रूप से तैयार नहीं है। टेंट व कैनोपी लगाकर गाड़ी रख दी हैं।

 आरटीओ का कहना है कि छूट देने के लिए कार्यालय खोल दिया है, लेकिन जब तक डीलर अपना शोरूम तैयार नहीं कर लेते हैं, तब तक छूट का लाभ नहीं दे सकते हैं। मेला की भव्यता बढ़ाने के लिए रोड टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने का प्रविधान किया है। भव्यता तभी आएगी, जब शोरूम तैयार हो जाएंगे। डीलर शोरूम धीरे-धीरे तैयार कर रहे हैं। वाहनों का स्टाप भी सत्यापित नहीं कराया है। आरटीओ का कहना है कि छह जनवरी को पांच डीलरों के शोरूम तैयार होने की संभावना है, उनके वाहन बिकते हैं तो उन्हें छूट दी जाएगी।



Reactions

Post a Comment

0 Comments