G News 24 : आग लगाने की मानसिकता को कर देंगे तहस-नहस : गृहमंत्री

 गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के तीखे तेवर ...

आग लगाने की मानसिकता को कर देंगे तहस-नहस : गृहमंत्री


ग्वालियर  l मध्य प्रदेश के इंदौर को ‘आग लगा देने’ वाले बयान पर उन्होने कहा कि ‘इंदौर हो या मध्य प्रदेश में कोई भी स्थान, ये शिवराज जी की सरकार है और यहां कानून का राज है। इस आग लगाने की मानसिकता को ही हम तहस नहस कर देंगे कि कोई हिम्मत नहीं कर पाएगा और ये एक नजीर बन जाएगी। इस तरह की बात करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की गई है।

वहीं मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ करने के फैसला का समर्थन करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि ये एक प्रशंसनीय कार्य है। इसी के साथ इंदौर में पकड़ी गई संदिग्ध युवती सोनू अंसारी के मामले में केस रजिस्टर कर सभी विषयों को जांच में लिया गया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘आरोपी महिला ने खुद अपने बयान में कहा है कि वो पीएफआई को जानकारी देती थी। उनके पास जो राशि मिली उसकी जानकारी भी मिली है और बाकी सारे विषयों पर जांच हो रही है और सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments