डीएम कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ...
नवागत कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह को सौपा कार्य भार
ग्वालियर l रविवार रात्रि को ग्वालियर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के ट्रांसफर आदेश जारी हुए यह आदेश उनके तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने एवं चुनावो को देखते हुए किया गया माना जा रहा है l इसके आदेश आते ही सोमवार 30 जनवरी को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने ग्वालियर की मीडिया से एक सौजन्य मुलाकात करते हुए सभी मीडिया के साथियों का धन्यवाद किया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पोस्टिंग के दौरान आप सभी से मिले अपार सहयोग से ही अपने कार्यकाल के दौरान कोरोना जैसी महामारी से निपट पाए साथ ही उप चुनावों को सम्पन्न करवाने में भी आपका सकारात्मक सहयोग सदैव याद रहेगा l श्री सिंह अब भोपाल में पर्यटन विभाग में सीएमडी का पद भार सभांलने वाले है l
सोमवार को ही भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2010 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने सोमवार 30 जनवरी 2023 को अपरान्ह में ग्वालियर कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण किया। स्थानांतरित कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने यहाँ गाँधी रोड़ स्थित कलेक्टर निवास कार्यालय में उन्हें ग्वालियर जिला कलेक्टर का कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष तिवारी एवं अपर कलेक्टर एच बी शर्मा भी मौजूद थे। अक्षय कुमार सिंह इससे पहले शिवपुरी जिले के कलेक्टर के रूप में पदस्थ थे।
0 Comments