सर उठाकर जा रहा हूं, सर छुपा के नहीं : श्री सिंह
चुनौतियां तो थी, लेकिन सभी के सहयोग से अविस्मरणीय रहा कार्यकाल: कलेक्टर
ग्वालियर। ग्वालियर से स्थानांन्तरित हुये कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह आज बेहद प्रसन्नचित मूड में थे। उन्होंने आज चार्ज देने से पूर्व पत्रकारों से चर्चा की और कहा कि उन्होंने चार्ज लेने पर भी आपसे चर्चा की थी। इससे आप सब समझ लें कि में सर उठा के जा रहा हूं , सर छुपा के नहीं। कलेक्टर सिंह के इस कथन पर पत्रकार भी खिलखिला दिये।
34 माह ग्वालियर कलेक्टर की जिम्मेदारी संम्हालने के बाद भोपाल स्थानान्तरित आईएएस कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने आज दोपहर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में उनका कार्यकाल बेहद चैलेंजिंग रहा । उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से मैने कोरोना आपदा से निपटने में सफलता पाई, वहीं विभाग की योजनाएं ग्वालियर लाने मे भी उन्होंने हर संभव प्रयास किये। निवृतमान कलेक्टर ने यह भी कहा कि उनके १२ वर्ष के आईएएस सफर में ग्वालियर का कार्यकाल बेहद चैलेंजिंग रहा लेकिन उन्हें यह हमेशा याद भी रहेगा।
निवृतमान कलेक्टर ने कहा कि वह ग्वालियर वासियों के स्नेह को कभी भूलेंगे नहीं, और भोपाल रहकर भी ग्वालियर का जो भी कार्य उनके पास आयेगा , उसे वह प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जैसे ही ग्वालियर में चार्ज संम्हाला था तब कोरोना आपदा एक विकराल विपदा के रूप में सामने थी, लेकिन पूरी टीम को साथ लेकर वह आगे बढते रहे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में नई चीज सीखने को मिली कि कैसी भी परिस्थिति हो इंसान को धैर्य नहीं खोना चाहिये। उन्होंने बताया कि कोरोना के दूसरे काल मेंं आक्सीजन मैनेजमेंट भी उनको सबसे बडी चुनौती थी लेकिन सभी के सहयोग से वह सही मैनेजमेंअ कर सके।
निवृतमान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि ग्वालियर में उनके द्वारा किये गये तीन नवाचार पर भी अवार्ड मिले हैं , जो बेहद गौरव की बात है।
0 Comments