20 लाख के नुकसान की आशंका...
ग्वालियर व्यापार मेला में आग से पांच दुकानें हुई खाक !
ग्वालियर। ग्वालियर मेले में छत्री नंबर चार के पास सोमवार सुबह कपड़ों की दुकानों में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। आग लगने का पता चलते ही पहले दुकानदारों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद सूचना मिलते ही मेले में तैनात किया गया फायर अमला पहुंच गया और आग पर काबू पाया। आग से पांच दुकानें जलकर खाक हो गई। इन दुकानों में कंबल, हैंडलूम, स्टेशनरी सहित रेडीमेड गारमेंट की दुकानें थी।
बताया जाता है कि सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक कंबल की दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग इतनी तेजी से फैली की कि तुरंत ही आसपास की पांच दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिनमें तेजी से आग फैल गई। चूंकि सुबह का समय था इसलिए मेले में दुकानदार सभी मौजूद थे। सभी ने आग बुझाने का प्रयास करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मेले में तैनात फायरब्रिगेड भी पहुंच गई और दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता। पांचों दुकानों का सामान जलकर खाक हो गया था।
दुकानों में आग लगने से पांचों दुकानों में करीब 20 लाख के नुकसाान की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। चूंकि दुकानें कपड़े, कंबल व हैंडलूम आयटम की थी। इसलिए भी आग तेजी से फैली। दुकानों में आग लगने से मेले मे अफरा तफरा जैसी माहौल बन गया। इसकी वजह यह थी कि अन्य दुकानों में भी आग फैलने की आशंका पैदा हो गई थी। हालांकि फायरब्रिगेड अमले के पहुंचने के बाद आग काबू में आ गई। तब कहीं जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव का कहना है कि मेले की छत्री नं. 4 के सामने चार दुकानों में आग लगी है। इसके साथ ही पीछे की तरफ बने एक होटल में भी आग लगी है। आग लगने के कारण होटल में रखे सिलेंड के कारण ही आग लगी है। होटल में काम करने वाले खाना बना रहे थे तभी एक चिंगारी के कारण यह आग भडक़ गई। इस आग में गिफ्ट आइटम कम्बल और एक अन्य होटल में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। आग बुझा दी गई है फिलहाल इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।
मेला थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि मेला परिसर बनी चार और पांच नंबर छतरी के आसपास बनी दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी सूचना मिलने पर तत्काल फायर बिग्रेड बुलाकर आग को काबू कर लिया है।
ग्वालियर व्यापार मेला संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, सचिव महेश मुद्गल, उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, संयोजक उमेश उप्पल सहित मेला व्यापारियों ने मेला में आग लगने की घटना के बाद चार नंबर छत्री पर धरना शुरु कर दिया है। अध्यक्ष भदकारिया और उपाध्यक्ष पुनियानी का कहना था कि व्यापार मेला में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लगातार नजर अंदाज किया गया है। प्रशासन की लापरवाही के कारण सोमवार को यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि जो दुकानदार इस अग्निकांड में पीडि़त हुए हैं सरकार उन्हें तत्काल मुआवजा दे, उन्होंने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक मेला को चालू नहीं होने दिया जाएगा।
ग्वालियर व्यापार मेला संघ द्वारा पीड़ितों को आर्थिक मदद भी प्रदान की गई
व्यापार मेला व्यापारी संघ द्वारा अग्नि पीड़ितों को व्यापारी संघ की ओर से महेन्द्र भदकारिया जी द्वारा 11000, अनिल पुनियानी जी द्वारा 11000, अनुज सिंह जी द्वारा 11000, उमेश उप्पल जी द्वारा 11000, अरुण रुपेश कैन जी द्वारा 11000, महेश मुदगल जी द्वारा 11000, राजेंद्र भदोरिया जी द्वारा 11000, सुरेश हिरयानी जी द्वारा 11000, ललित अग्रवाल द्वारा 11000, कमल सिंह जादौन द्वारा 1100 रुपय की अभी तक आर्थिक मदद की गयी है। सुनील शर्मा जी द्वारा भी पीड़ितों को भी आर्थिक मदद प्रदान की गयी।
समस्थ ग्वालियर चम्बल संभाग के जनप्रतिनिधिओ एवं शासन प्रशासन, CAIT, CHAMBER जैसी व्यपारी संस्थाओ से भी निवेदन है एवं जिले के मंत्रिगढ़, महापौर आदि से निवेदन है की आप भी अग्नि पीड़ित व्यापारियो की मदद करने आगे आए।
0 Comments