यात्रियों ने किया हंगामा…
ट्रेवल संचालक सहित चालक पर कार्रवाई की मांग
ग्वालियर। ग्वालियर से इंदौर जा रही बस के यात्रियों ने शनिवार रात को जमकर हंगामा किया। यात्री झांसी रोड थाने पहुंचे और ट्रेवल संचालक सहित चालक पर कार्रवाई की मांग की। यात्रियों को इन लोगों ने बिना कांच की बस में बैठा लिया, जिसमें सामने का कांच ही नहीं था। पीछे दरवाजा भी बंद नहीं हो रहा था। इसके चलते यात्रियों ने हंगामा किया। यात्री थाने पर ही मौजूद थे।
ग्वालियर की हंस ट्रेवल की बस ग्वालियर से इंदौर के बीच चलती है। शनिवार रात को जब यात्री बस पर पहुंचे तो सामने का कांच ही नहीं था। इसके अलावा पीछे का दरवाजा भी नहीं लग रहा था। जब यात्रियों ने चालक से दूसरी बस में जाने के लिए बोला तो वह बोला कि झांसी रोड से दूसरी बस में बैठा दिया जाएगा। यहां उसने बस नहीं रोकी और हाइवे की तरफ तेज रफ्तार में दौड़ाने लगा।
इसके बाद तो यात्रियों ने बस में ही हंगामा कर दिया। यात्रियों ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही फोर्स भी पहुंच गया। इसके बाद बस रोकी गई। बस को थाने ले जाया गया। यहां यात्रियों ने बताया कि पहले चालक से रुपये मांगे तो वह दूसरी बस से ले जाने की कहने लगा। इसके बाद झांसी रोड पर तेज रफ्तार में बस दौड़ाने लगा।
0 Comments