थाना प्रभारी की सक्रियता और सूझबूझ के चलते…
गुम हुई बच्ची को पुलिस ने एक घंटे के अंदर ढूंढकर परिजनों को सौंपा
मालनपुर। रविवार की सुबह मालनपुर कस्बे में शादी समारोह कार्यक्रम में एक 5 वर्षीय बच्ची के गुम हो जाने की खबर सुनते ही क्षेत्र के में हड़कंप मच गया बच्ची के माता-पिता रिश्तेदारों के साथ थाने पहुंचे तो बिना देर किये थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बलवंत सिंह यादव पुलिस वल को साथ लेकर बच्ची को खोजने में जुट गए थाना प्रभारी की सक्रियता और सूझबूझ के चलते महज एक घंटे से कम समय में ही बच्ची को ढूंढ निकाला और माता-पिता को सुपुर्द कर दिया।
बच्ची को देखकर माता-पिता और रिश्तेदारों ने थाना प्रभारी और उनकी टीम को धन्यवाद दियाl जानकारी के अनुसार गोश पुरा मुरैना निवासी सूरज माहोर पत्नी समेत मालनपुर में राजेंद्र माहोर के यहां शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए आए थे शादी समारोह कार्यक्रम चल ही रहा था कि तभी उनकी 5 वर्षीय बच्ची पायल अचानक वहां से निकल आई और वह राह भटक कर फैक्ट्री एरिया की ओर चली गई काफी देर तक बच्ची को नहीं देखा तो माता-पिता को चिंता हुई और इधर-उधर खोजा लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली थक हार कर थाने पहुंचे।
बच्ची गुम होने की घटना बताई तो तत्काल थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बच्ची की तलाश करने में जुट गए और महज एक एक घंटे से कम समय में ही बच्ची को ढूंढ कर माता पिता के सुपुर्द कर दिया बच्ची को देखकर माता-पिता और रिश्तेदार खुश हुए और थाना प्रभारी को धन्यवाद दिया थाना प्रभारी की सतर्कता और सराहनीय कार्य की नगर वासियों ने जमकर प्रशंसा कीl बच्ची को ढूंढने में बलवंत सिंह यादव उपनिरीक्षक थाना प्रभारी, जनार्दन सिंह तोमर सहायक उपनिरीक्षक, प्रआर .राजेश सिंह राजावत, आर. पंकज सिंह तोमर की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments