G News 24 : फिरोजपुर में पुलिसकर्मी ने महिला कांस्टेबल को गोलियों से भूना

खुद भी की आत्महत्या…

फिरोजपुर में पुलिसकर्मी ने महिला कांस्टेबल को गोलियों से भूना


फिरोजपुर। रात को फिरोजपुर कैंट में पंजाब पुलिस की एक लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर थाना मल्ला वाला में सीसीटीएनएस ऑपरेटर के तौर पर थाना फिरोजपुर छावनी में तैनात थी को कांस्टेबल गुरसेवक सिंह ने गोली मार दी और इसके बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

जानकारी के अनुसार गत रात लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर ड्यूटी खत्म करके फिरोजपुर छावनी से एक्टिवा स्कूटर पर पुलिस लाइन फिरोजपुर की ओर जा रही थी तो बाबा शेरशाह वली चौक फिरोजपुर छावनी के पास कांस्टेबल गुरसेवक सिंह स्विफ्ट कार पर आया और उसने कांस्टेबल अमनदीप के स्कूटर में अपनी कार मारी जब वह गिरी तो गुरसेवक ने अपने सरकारी वैपन के साथ उसे करीब 5 गोलियां मारीं जिससे अमनदीप कौर की मौके पर ही मौत हो गई। 

उसके बाद आगे जाकर कांस्टेबल गुरसेवक सिंह ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली। कांस्टेबल गुरसेवक ने अमनदीप कौर को गोली क्यों मारी और खुद आत्महत्या क्यों की यह बात अभी तक रहस्य बनी हुई है जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments