सुरक्षा में चूक’ पर उठे सवाल…
स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की इलाज के दौरान मौत, जांच के लिए SIT गठित
ओडिशा। ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की इलाज के दौरान मौत हो गई है मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनकी मौत पर शोक जताया है और कहा कि नबा दास सरकार और पार्टी, दोनों के लिए अहम थे। उनकी मौत से प्रदेश को बड़ा नुकसान हुआ है। आपको बता दें कि नबा दास, सीएम नवीन पटनायक के नेतृत्व वाले ओडिशा कैबिनेट में प्रमुख मंत्री थे। एक ASI ने उनके सीने में कई गोलियां दागी दी थीं।
घायल अवस्था में उन्हें भुवनेश्वर से अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उधर, फायरिंग मामले की जांच का जिम्मा सीआईडी क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। डीएसपी रमेश डोरा के नेतृत्व में 7 सदस्यों की एक स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम बनाई गई है, जो मामले की छानबीन करेगी। आपको बता दें कि मंत्री की समर्थकों ने उनकी ‘सुरक्षा में चूक’ पर सवाल उठाए थे। साथ ही कुछ समर्थकों ने आरोप लगाया कि दास को निशाना बनाने के लिए साजिश रची गई थी।
इससे पहले भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक खुद स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य का जायजा लेने अपोलो अस्पताल पहुंचे।उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री नब दास पर हुए हमले की निंदा की। जानकारी के मुताबिक उनके सीने में चार गोलियां लगी है। मंत्री को पहले झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में बेहतर इलाज के लिए उन्हें हवाई मार्ग से भुवनेश्वर के अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई।
0 Comments