G News 24 : देश भर में पड़ रही कंपकपाती ठण्ड पर नेताओं की राय…

 एक व्यंग का आनंद लीजिए...

देश भर में पड़ रही कंपकपाती ठण्ड पर नेताओं की राय…


भाजपा : ये कंपकपाती ठण्ड सबका साथ, सबका विश्वास का अद्भुत उदाहरण है। ये ठण्ड बिना किसी जाति, धर्म का भेदभाव किए बिना सभी पर समान रूप से पड़ रही है। हम इस सद्भावनापूर्ण ठण्ड का स्वागत करते हैं। भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं।

कांग्रेस : ऐसा नही है कि ये ठण्ड हमारी सरकार में नहीं पड़ती थी, पड़ती थी किन्तु ऐसी भेदभावपूर्ण, विद्वेषपूर्ण ठण्ड आज से पहले कभी नहीं पड़ी। हम पूछना चाहते हैं इस सरकार से अल्पसंख्यक इलाकों में ही ज्यादा ठण्ड क्यों पड़ रही हैं ? लोकतंत्र में इतनी ठण्ड बर्दाश्त नहीं। हम संसद में इस कंपकपाती ठण्ड पर बहस चाहते हैं। 

केजरीवाल : हम पूछना चाहते हैं, मोदी जी से कि आखिर चुनाव के ऐनवक्त पहले ही इतनी ठण्ड क्यों पड़ रही है ? पांच साल इतनी ठण्ड क्यों नहीं पड़ी ? मोदी सरकार अधिक ठण्ड पड़वाकर हमारे वोटरों को डराना चाह रही है क्योंकि वो गरीब हैं। ये ठण्ड और मोदी जी आपस में मिले हुए हैं। हम विधानसभा का विशेष सत्र बुलवाकर इस षड्यंत्र का खुलासा करेंगे। 

मायावती : इतनी ठण्ड भीम क्षेत्रों में क्यों पड़ रही है ? ये ठण्ड मनुवादी ठण्ड है। ये ठण्ड असंवैधानिक हैं। ये ठण्ड संविधान के खिलाफ है। हम इस ठिठुरती ठण्ड के खिलाफ राष्ट्रपति जी को ज्ञापन सौंपेंगे।

ममता : हम पूछना चाहता हाय दिसंबर में इतोना थोण्ड क्यों ??.. दिवाली पोर क्यों नही ??.. ओल्पसंख्यक इलाका में ही इतना थोण्ड क्यों ??..ये थोण्ड सोम्प्रदायिक थोण्ड हाय.. ये थोण्ड सेक्युरिज्म का खिलाफ हाय.. हम इस थोण्ड का बोंगाल में पड़ने पर प्रोतिबन्ध लोगाता हाय.. हम सोमस्त सेक्युलर ताकतों से ओपील कोरता हाय.. इस सोम्प्रदायीक थोण्ड का खिलाफ इकोट्ठा हो। का का छि छि... का का छि छि..

ओबेसी : संविधान में ये कहीं नहीं लिखा, इतनी कंपकपाती ठण्ड पड़ना चाहिए। ये सरकार संविधान के खिलाफ काम कर रही है। अगर कोई मेरी गर्दन पर "बर्फ की सिल्ली" भी रख दे, तो भी मैं गर्म कपड़े नही पहनूंगा। हम इस हिटलर ठण्ड की मज़म्मत करते हैं। घोर विरोध करते हैं।

वामपंथी : ये ठण्ड न तो चाचा देश चीन में पड़ रही है, न ही हमारे बाप देश रूस में। अतः हमारा इससे कोई लेना-देना नही हैं। भारतीय जनता ठंड से मरे तो मरे पर हमारे बाप और चचा के देश मे ऐसी ठंड पडेगी तो हम भारत में चक्का जाम करेंगे।

अखिलेश भैया : यह सब योगी बाबा का किया धरा है नहीं तो हमरे यूपी में कभी इतना ठंडा नहीं पड़ा। टोंटी में पानी कभी नहीं जमा।

और अंत में...

रविश कुमार : क्या मोदी सरकार चुनाव के ऐनवक्त पहले ऐसी ठण्ड पड़वाकर चुनाव जीतना चाहती है ??.. पूरे देश में एक जैसी ठण्ड न पड़कर क्या मोदी सरकार देश को बांटना चाह रही है ??..क्या सरकार इतनी ठण्ड पड़वाकर बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, CAA से देश का ध्यान भटकाना चाहती है, आखिर गरीब कमजोर,अल्पसख्यकों के लिए ऐसी ठंड मे मोदी ने कोई नीति क्यों नहीं बनाई ??.. 

जवाब दे सरकार...

Reactions

Post a Comment

0 Comments