पनिहार क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित कंजरों के डेरे हाथ भट्टी की 3000 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त

पुलिस, प्रशासन व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में...

पनिहार क्षेत्र में पहाड़ी पर स्थित कंजरों के डेरे हाथ भट्टी की 3000 लीटर अवैध कच्ची शराब की जप्त

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना पनिहार क्षेत्र के बरई गांव के तिगरा पहाड़ी में कंजरों द्वारा डेरे डालकर अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जा रहा था। 

उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देशन व अति.पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) गजेंद्र सिंह वर्धमान के मार्गदर्शन में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल के कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में एसडीएम घाटीगांव से समन्वय स्थापित कर पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से दलबल के साथ कंजरों के ढेरों पर दबिश दी। 

मौके पर टीम के साथ एसडीएम घाटीगांव अनिल बनवारिया, एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल, थाना प्रभारी प्रवीण शर्मा, नायब तहसीलदार, पटवारी, आबकारी की टीम द्वारा तिगरा की पहाड़ी में दबिश दी गई। पुलिस टीम को दलबल के साथ आता देख अवैध कच्ची शराब बनाने वाले कंजर भाग गए। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर घरों के पीछे पहाड़ी में ड्रम गाड़कर रखे होने की खबर पर जेसीबी मशीन के माध्यम से खुदाई की गई तो पुलिस टीम को हजारों लीटर अवैध कच्ची शराब मिली। 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस व प्रशासन की टीम द्वारा मौके पर 5 हजार लीटर लाहन नष्ट किया गया और अवैध शराब बनाने की भट्टी को तोड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा मौके से तीन हजार लीटर अवैध कच्ची शराब एवं जमीन से शराब निकालने का पम्प व शराब बनाने की अन्य सामग्री को जप्त किया गया। थाना पुलिस पनिहार द्वारा लगभग 3000 लीटर अवैध कच्ची शराब को जप्त कर फरार आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments