साइकिल विथ आइस बॉक्स योजना...
मत्स्य विभाग की नील क्रांति योजना में मिलेगा 3 लाख रूपए तक के ऋण पर 50 फीसदी अनुदान का प्रावधान
मुरैना l मत्स्य विभाग की नील क्रांति योजना में साइकिल विथ आइस बॉक्स योजना के अंतर्गत मत्स्य उत्पादन विक्रय में लगे व्यक्तियों द्वारा ताजी एवं जीवाणु रहित मछली बिक्री के लिए साइकिल विथ आइस बॉक्स योजना लागू की गई है। इस योजना में 3 लाख रूपए के ऋण का प्रावधान है। जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान राशि देय होगी। साइकिल विथ आइस बॉक्स योजना का लाभ सभी वर्ग के इच्छुक मत्स्य कृषक ले सकते है।
आवेदक को इस योजना का लाभ लेने के लिए जिला अधिकारी और क्षेत्रीय अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना होगा। मत्स्य पालन में संलग्न व्यक्यिं को इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी। मछुआ सहकारी समिति समूह व्यक्तिगत को त्रि-स्तरीय पंचायत राज्य व्यवस्था के अंतर्गत मछली पालन के लिए जलाशय, तालाब पट्टे पर आवंटित होना अनिवार्य है अथवा विभागीय जलाशय जिनमें स्वत्व शुल्क के आधार पर मत्स्याखेट किया जाता है। हितग्राही को मत्स्य विक्रय व्यवसाय का ज्ञान भी होना चाहिए। योजना में उपलब्ध कराई गई सामग्री को मत्स्य व्यवसाय के अलावा अन्य प्रयोजन में उपयोग करना पूर्णतः वर्जित है।
0 Comments