करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज बरामद…
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सहायक जेलर के घर लोकायुक्त का छापा
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुरैना जेल में पदस्थ सहायक जेलर हरिओम शर्मा के घर पर लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई अल सुबह ग्वालियर स्थित उनके फ्लैट पर शुरू हुई है। हरिओम शर्मा लोकायुक्त पुलिस की टीम को देख अपने गोले का मंदिर कृष्णा नगर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में बने फ्लैट में बेहोश हो गए।
जिसके बाद डॉक्टरों की टीम बुलाई गई और फिर होश में आने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की।लोकायुक्त पुलिस की टीम को आय से अधिक संपत्ति से जुड़ी हुई शिकायत मिली थी जिसकी प्राथमिक जांच के बाद 100% ज्यादा आय अर्जित होने की जानकारी सामने आई। लोकायुक्त की टीम ने न्यायालय से सर्च वारंट हासिल किया। और फिर दस्तावेजों सहित अन्य सबूतों को खंगालने के लिए यह रेड मारी है।
शुरुआती दौर में हरिओम शर्मा के घर से करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज बरामद हुए हैं। अब हरिओम शर्मा को ग्वालियर से मुरैना लोकायुक्त पुलिस ले गई जहां पर वह पदस्थ है। ऐसे में उनके सरकारी आवास पर भी दस्तावेज को खंगालने की कार्रवाई जारी है। ग्वालियर से लोकायुक्त की कार्रवाई का जायजा लिया है।
0 Comments