एकराय होकर हत्या करना स्वीकार किया…
पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
ग्वालियर। पुलिस टीम द्वारा संदेही महिला की जानकारी के आधार पर तलाश की गई, महिला के मिलने के बाद उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, बाद में उक्त संदिग्ध महिला ने स्वीकार किया कि मृतक राजवीर से उसके अवैध सबंध थे और घटना दिनांक को राजवीर मुझसे मिलने मेरे घर आया था उस समय मेरी सहेली मायाश्री(परिवर्तित नाम) भी मेरे घर पर ही थी। उसके बाद मैं व राजवीर कमरे में अकेले रह गये और मेरी सहेली मेरे घर के वाहर खड़ी हो गई थी।
उसी समय मेरा भाई अपने दोस्त के साथ आ गया और उसने मुझे व राजवीर को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया, जिस पर से मेरे भाई का मृतक राजवीर के साथ झगड़ा हुआ। उसके बाद हम लोगों ने एकराय होकर राजवीर उर्फ राजू को पकड़कर उसका मफलर से गला दबाकर मार दिया। हमने लाश को कपड़े में बांधकर बोरी में डाल दिया। उसके बाद मेरे भाई के दोस्त की मोटर सायकिल पर लाश को रखकर मेरा भाई व उसका दोस्त कुलैथ चौराहा के पास फैक आये। थाना तिघरा पुलिस द्वारा मर्ग पर से पांच आरोपियों के खिलाफ अप0.क्र. 14/2023 धारा 302, 201, 120 बी, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी महिला मीरा(परिवर्तित नाम) को हिरासत में लेकर उसके भाई, दोस्त व सहेली की तलाश की गई। तलाशी के दौरान आरोपी महिला के भाई व दोस्त को पुलिस टीम द्वारा धरदबोच लिया गया। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा राजवीर उर्फ राजू की हत्या कर लाश ठिकाने लगाने और मोटर साइकिल के पीछे बांधकर कुलैथ चौराहा के पास फेंकने की बात स्वीकार किया गया। पकड़े गये आरोपियों की निशादेही पर पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल व साड़ी का टुकड़ा बरामद कर उसे विधिवत जप्त किया गया। पुलिस द्वारा उक्त हत्या की घटना में शामिल आरोपी महिला की सहेली मायाश्री(परिवर्तित नाम) को भी हिरासत मेें लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसके द्वारा भी एकराय होकर हत्या करना स्वीकार किया।
उक्त हत्या की घटना व षड्यंत्र में शामिल पांच आरोपियों में से तीन पुरूष व दो महिलाएं है, जिनमें से दो पुरूष आरोपी व दो महिलाओं को पुलिस द्वारा थाना तिघरा के अप0.क्र. 14/2023 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़ी गई महिला मीरा(परिवर्तित नाम) के पति की तलाश की जा रही है। उक्त हत्या के प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी तिघरा उप निरीक्षक सुरेश सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी गिरवाई उप निरीक्षक रघुवीर मीणा सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments