मध्यप्रदेश के 70 हजार से ज्यादा बिजलीकर्मी जा सकते हैं स्ट्राइक पर

 MP में कल से स्ट्राइक पर जा सकते हैं बिजलीकर्मी...

मध्यप्रदेश के 70 हजार से ज्यादा बिजलीकर्मी जा सकते हैं स्ट्राइक पर 

भोपाल l  मध्यप्रदेश के 70 हजार से ज्यादा बिजलीकर्मी यूनाइटेड फोरम फॉर पावर इंप्लाइज एवं इंजीनियर्स के बैनरतले मंगलवार से आंदोलन शुरू कर सकते हैं। वे सभी कार्यों का बहिष्कार करेंगे। आंदोलन से पहले सोमवार को सरकार के प्रतिनिधियों से बातचीत की जाएगी। संगठन ने आउटसोर्स बिजलीकर्मियों की हड़ताल का भी समर्थन किया है। संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारी 21 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं। यूनाइटेड फोरम उनके समर्थन में भी आगे आया है। फोरम के प्रवक्ता लोकेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 23 जनवरी तक मुख्यमंत्री से बैठक कर मांगों का निराकरण नहीं होता है तो 24 जनवरी से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जाएगा। प्रदेश के बोर्ड, नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मी अपनी मांगों को पूर्ण कराने के संबंध में महाआंदोलन में शामिल होंगे।

कर्मचारियों की  मांगें

संविदा बिजलीकर्मियों को तुरंत नियमित किया जाए।

आउटसोर्स कर्मचारियों को संविलियन करते हुए कार्यावधि एवं वरिष्ठता के अनुसार वेतनवृद्धि प्रदान करते हुए उनके भविष्य को सुरक्षित करने की नीति बनाई जाए। 20 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा भी कराया जाए।

पुरानी पेंशन बहाल की जाए। ताकि, रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी और उनके परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।

वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए कमेटी बनाई जाए।

कई वर्षों से लंबित फ्रिंज बेनिफिटस का पुर्ननिरीक्षण करते हुए सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए केसलेस मेडिक्लेम पॉलिसी लागू की जाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments