चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने संभाला पदभार...
अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने अपनी टीम के साथ लिया चार्ज
ग्वालियर l मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता, उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल, संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल ने आज सुबह चेम्बर पहुंच कर पदभार संभाला।
चेम्बर में पहुंचे पदाधिकारियों ने अपने-अपने कक्ष में पहले पूजा अर्चना की। इस मौके पर उपस्थित पंडित जी ने मंत्रोच्चार के साथ ही सभी को पदभार ग्रहण करवाया। पदभार ग्रहण करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं संयुक्त अध्यक्ष, मानसेवी सचिव एवं कोषाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों को चेम्बर स्टाफ ने स्वागत किया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा है कि चेम्बर व्यापारियों और उद्योगों की गरिमा बनाये रखने के अपने संकल्प को पूरा करेगेें।
पदभार ग्रहण करते समय शहर के व्यापारी और उद्योगपति भी पहुंचे थे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं शुभकामनायें दी। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स के 18 जनवरी का हुए चुनाव के बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के स्वागत का सिलसिला शहर में लगातार चल रहा है। वहीं निर्वाचित पदाधिकारी व्यापारियों एवं उद्योगपतियों द्वारा उन्हें दिये गये समर्थन के लिये आभार व्यक्त करने बाजारों में पहुंचे।
0 Comments