गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए...
बीडीडीएस टीम ने ग्वालियर शहर के विभिन्न स्थानों पर की एंटीसेबोटाज चेकिंग
ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर बीडीडीएस ग्वालियर की टीम द्वारा निरीक्षक अजय पाराशर के मार्गदर्शन में आज ग्वालियर शहर के रेल्वे स्टेशन, मॉल तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। एसपी ग्वालियर के निर्देश पर प्रभारी बीडीडीएस ग्वालियर द्वारा शहर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर समय-समय पर आकस्मिक एंटीसेबोटाज चेकिंग अभियान चलाया जाता है।
गणतंत्र दिवस को दृष्टिगत रखते हुए आज चलाये गये अभियान के दौरान बीडीडीएस टीम (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) द्वारा ग्वालियर रेल्वे स्टेशन, डीडी मॉल, डीबी मॉल तथा बस स्टेण्ड आदि स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की जांच पड़ताल की गई। बीडीडीएस की टीम द्वारा यात्रियों के सामान की भी मेटल डिटेक्टर व पुलिस डॉग के सहयोग से चेकिंग की गई। इस दौरान बीडीडीएस टीम (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) द्वारा लोगों से लावारिस वस्तुओं से दूर रहने तथा किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तु दिखाई देने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील भी की गई।
0 Comments