महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगीं तो प्रदेश व देश भी आत्मनिर्भर बनेगा :श्री कुशवाह

 3089 महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक में पहुचाये  4.10 करोड़ रूपए से अधिक राशि ...

महिलायें आत्मनिर्भर बनेंगीं तो प्रदेश व देश भी आत्मनिर्भर बनेगा :श्री कुशवाह 

ग्वालियर l स्व-सहायता समूहों में संगठित होकर आत्मनिर्भरता की प्रेरणादायी गाथा लिख रहीं महिलाओं का विशाल सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। पीएम-एफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म, खाद्य, उद्यम उन्नयन योजना) एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आयोजित हुए इस कार्यक्रम में श्री कुशवाह ने सिंगल क्लिक के जरिए विकासखंड मुरार व घाटीगाँव क्षेत्र की 3 हजार 89 महिलाओं के खाते में सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 4 करोड़ 10 लाख रूपए की राशि पहुँचाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर परिवार की महिलायें आत्मनिर्भर बनें, जिससे पूरा परिवार, गाँव, जिला, प्रदेश व देश आत्मनिर्भर बन सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने की। 


उद्यानिकी विभाग द्वारा मुरार व घाटीगाँव विकासखंड के 18 स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाओं के खातों में एक करोड़ 64 लाख रूपए की राशि पहुँचाई गई। इसी तरह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 356 महिलाओं के खातों में 143 लाख रूपए, सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 6 संकुल स्तरीय संगठन के खातों में 59 लाख रूपए व रिवॉलविंग फंड के रूप में 845 महिलाओं के खातों में लगभग 17 लाख रूपए एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 7 महिला समूहों के खाते में 26 लाख 80 हजार रूपए की राशि पहुँचाई गई। सोमवार को यहाँ विक्रांत यूनिवर्सिटी के प्रांगण में आयोजित हुए स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलाओं के विशाल सम्मेलन में महिलाओं ने अपनी आत्मनिर्भरता की गाथा साझा की। इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह एवं अन्य अतिथियों ने मंच से प्रतीक स्वरूप विभिन्न महिलाओं को सहायता राशि के चैक प्रदान किए और शॉल श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। 


इस अवसर पर जनपद पंचायत घाटीगाँव की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रावत, जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष श्री दिलराज सिंह किरार व जिला पंचायत के सदस्यगण सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण व उद्यानिकी विभाग के अधिकारी श्री राकेश तिवारी, अपर संचालक उद्यानिकी डॉ. कमल सिंह किरार एवं राज्य स्तरीय ट्रेनर श्री महेन्द्र क्षितिज मंचासीन थे। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा कि परिवार की एक महिला आत्मनिर्भर होने से पूरा परिवार आत्मनिर्भर हो जाता है। इसीलिए केन्द्र व राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये कृतसंकल्पित होकर काम कर रहीं हैं। उन्होंने आह्वान किया कि स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं महिलायें खाद्य प्रसंस्करण इकाईयाँ स्थापित करने के लिये आगे आएँ, सरकार इसके लिये 35 प्रतिशत तक अनुदान देती है। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा महिलाओं के खातों में पहुँचाई जा रही 40 – 40 हजार रूपए की राशि लौटाने की जरूरत नहीं होगी। इस अनुदान के आधार पर वे अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकेंगी। जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने कहा कि प्रदेश सरकार स्व-सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। राज्य की महिलायें अब घरेलू कामकाज तक ही सीमित नहीं रही हैं।



Reactions

Post a Comment

0 Comments