ड्राइवर की समझदारी से बचे हरजिंदर सिंह धामी…
मोहाली में एसजीपीसी अध्यक्ष की गाड़ी पर हुआ हमला !
मोहाली। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी पर मोहाली में कौमी इंसाफ मोर्चा के प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने धामी की गाड़ी पर डंडों तलवारों व पत्थरों से हमला कर दिया। पथराव से गाड़ी का पिछला शीश टूट गया। धामी के ड्राइवर ने किसी तरह वहां से गाड़ी निकाल कर वहां से निकलने में सफल रहा और इस तरह हरजिंदर सिंह धामी वहां से सुरक्षित बचकर निकल पाए। उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। पुलिस ने बताया कि धामी यहां कौमी इंसाफ मोर्चा की ओर से बंदी सिखों की रिहाई व बेअदबी के मामलों में इंसाफ की मांग को लेकर आयोजित धरने का समर्थन करने पहुंचे थे। धामी जब अपने विचार व्यक्त कर रहे थे तभी पंडाल के बाहर कुछ युवक उनके विरुद्ध नारे लगाने लगे।
धामी संबोधन के बाद जब लौटने लगे तभी युवकों ने गाड़ी पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पहले तो एसजीपीसी ने सिख मुद्दों पर कुछ नहीं किया अब मोर्चे पर क्यों पहुंचे हैं। धरनास्थल पर 500 के लगभग प्रदर्शनकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि कौमी इंसाफ मोर्चा ने मोहाली-चंडीगढ़ सीमा पर कई दिनों से पक्का मोर्चा लगाया गया है। इसमें पूरे पंजाब से लोग आकर शामिल हो रहे हैं। वारिस पंजाब संगठन का अमृतपाल भी शामिल हो चुका है। मोर्चा के मंच ने धामी ने सिख कैदियों की रिहाई बेअदबी व गोलीकांड की घटनाओं में इंसाफ के लिए मांग उठाई।
धामी ने कहा कि सिख कैदियों की रिहाई के लिए एसजीपीसी ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है। धामी ने कहा कि उनकी गाड़ी पर हुए हमले पर पुलिस मूकदर्शक बनी बनी रही। यह सरकार की बड़ी नाकामी है। इसके पीछे कोई षड्यंत्र है। सिखों को आपस में लड़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों पर एफआइआर करवाना प्रबंधकों का काम है। अगर इस तरह बुलाए जाने पर हमले होंगे तो मोर्चे का समर्थन कौन करेगा। इससे पहले धामी ने मंच से कहा कि बरगाड़ी कांड के दोषियों को सजा दिलवाने को लेकर पिछली सरकारों की तरह वर्तमान सरकार भी कोई कदम नहीं उठा रही। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 328 पवित्र स्वरूपों का पता लगाने के लिए एसजीपीसी काम कर रही है। सिख संगत को भी इस बारे में पता करना चाहिए।
0 Comments