8 दिवसीय सनातन धर्म महासमागम में अनेक शंकराचार्य, धर्माचार्य होंगे शामिल

 संत शिरोमणि विजयराम दास महाराज की 25 वीं पुण्य तिथि पर…

8 दिवसीय सनातन धर्म महासमागम में अनेक शंकराचार्य, धर्माचार्य होंगे शामिल 


ग्वालियर। भिंड जिले के ग्राम खनेता में श्री रघुनाथ का मंदिर विजयराम धाम पर आगामी 30 जनवरी से 6फरवरी तक सनातन धर्म महासमागम का आयोजन संत शिरोमणि विजयराम दास महाराज की 25 वीं पुण्य तिथि पर रजत जयंती महोत्सव के रूप में किया जा रहा है । इसमें अनेक शंकराचार्य सहित साधू संत विशेष रूप में मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये महामंण्डलेश्वर महंत रामभूषण महाराज, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दतिया रूपेश उपाध्याय ने बताया कि संत शिरोमणि विजयराम दास महाराज की 25 वीं पुण्य तिथि पर रजत जयंती महोत्सव के रूप में मनाये जाने का संत समाज ने फैसला किया है। 

उन्होंने बताया कि इस सनातन धर्म समागम में 108 कुण्डीय श्रीराम महायज्ञ, ढाई सौ क्विंटल हवन सामग्री के साथ शतचंडी महायज्ञ, अष्टोत्तरशत श्री रामचरित मानस मूल पारायण, श्रीमदभागवत मूल पारायण, श्रीमद बाल्मीकि रामायण मूल पारायण, श्री अष्टादश पुराण मूल पारायण, श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ, शंकराचार्य रामानंदाचार्य, रामानुजाचार्य, निंबारकाचार्य एवं अन्य संप्रदाचार्य महंत संत महापुरूष प्रवचन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं रासलीला  तथा श्री राम कथा संस्कृत संगोष्ठी भी होगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्वामी श्रवणानन्द महाराज श्रीधाम वृंदावन के द्वारा श्रीमदभागवत कथा का वचन किया जाएगा। 

महामंण्डलेश्वर महंत रामभूषण महाराज ने बताया कि इस अवसर पर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज, नृत्यगोपाल दास महाराज, शंकराचार्य वासुदेवानन्द महाराज, सहित दो दर्जन से अधिक संतों का सानिध्य प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि खनेता ग्राम के रघुनाथ मंदिर को जम्मू स्थित रघुनाथ मंदिर के समान माना जाता है। मंदिर लगभग पांच सौ वर्ष पुराना बताया जाता है। उन्होंने बताया कि पुज्य संत करपात्री महाराज भी खनेता के रघुनाथ मंदिर पर पधार चुके हैं। 

मंदिर की ख्याति इसलिए भी है कि यहां पर पांच बार विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। वहीं भगवान श्रीकृष्ण की गाय गोहद तक चरने के लिए आती थी इसलिए भी इस मंदिर का विशेष महत्व है। महामंण्डलेश्वर महंत रामभूषण महाराज ने बताया कि सनातन धर्म समागम में रोजाना लाखों लोग प्रसादी प्राप्त करेंगे। वहीं संतो के प्रवचनों के साथ ही श्रीमदभागवत का श्रवण भी करेंगे। उन्होंने बताया कि भिंड के छोटे से गांव में इस प्रकार का सनातन धर्म समागम पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसकी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. केशव पांण्डेय  आदि मौजूद थे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments