जरूरतमंदों के शव का विधि विधान से नि:शुल्क कराया जाएगा अंतिम संस्कार :राज दंडोतिया

 जरूरतमंदों के लिए राज दंडोतिया वेलफेयर फाउंडेशन का किया गया गठन...

जरूरतमंदों के शव का विधि विधान से नि:शुल्क कराया जाएगा अंतिम संस्कार :राज 

ग्वालियर l पत्रकार राज दंडोतिया के द्वारा ग्वालियर जिले के जरूरतमंदों की सहायता के लिए राज दंडोतिया वेलफेयर फाउंडेशन का गठन किया गया है। इस फाउंडेशन के द्वारा 21 जनवरी 2023 से वार्ड स्तर पर कक्षा एक से 12वीं तक की निशुल्क, 126 कोचिंग और 66प्रोड पाठशाला( संध्याकालीन) खोले जाने की बात कही गई है। साथ ही संस्थानों पढ़ने वालों को निशुल्क लेखन सामग्री उपलब्ध कराने एवं या फाउंडेशन द्वारा गौ सेवा एवं धर्म संस्कृति का  संरक्षण करने बालों को संस्था की ओर से भोजन, वस्त्र,स्वास्थ्य चिकित्सा आदि की सुविधा भी मुहिया कराने की बात की। 

एक वार्ता के दौरान श्री दंडोतिया ने बताया कि फाउंडेशन के द्वारा शहर के प्रमुख श्मशान घाट जैसे लक्ष्मीगंज, मुरार और चार शहर के नाके पर आने वाले जरूरतमंदों के शव का कंडो के साथ विधि विधान से अंतिम संस्कार निशुल्क रूप से कराया जाएगा। इतना ही नहीं एक व्यक्ति के हरिद्वार तक अस्थि विसर्जन के लिए आने जाने की व्यवस्था फाउंडेशन के द्वारा की जाएगी।  अस्थि विसर्जन के लिए जाने वाले को सामान्य रेल टिकट उपलब्ध कराया जाएगा और अस्थि विसर्जन के बाद 26 व्यक्तियों के गंग भोज की व्यवस्था भी फाउंडेशन के द्वारा कराए जाने की बात श्री दंडोतिया के द्वारा कही गई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments