इस बार मेले में एलजी लेकर आया है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित उत्पाद: श्री मनचंदा

 मेले में एलजी का शोरूम का हुआ शुभारंभ...

इस बार मेले में एलजी लेकर आया है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित उत्पाद: श्री मनचंदा 


ग्वालियर l व्यापार मेले में एलजी का शोरूम खुल गया है जिसका गुरुवार को औपचारिक शुभारंभ किया गया। शोरूम के शुभारंभ अवसर पर एलजी भोपाल शाखा के प्रबंधक विक्रम मनचंदा ने बताया कि इस बार मेले में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट पर आधारित उत्पादों को लेकर आए हैं मेले में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की 3 गुना बिक्री होने की उम्मीद होने है। श्री मनचंदा ने बताया कि 83 इंची तक का एलईडी टीवी उपलब्ध करा रहे हैं जिस पर विशेष ऑफर भी है मैरिज पैकेज ऑन में भी विभिन्न उत्पाद रखे गए हैं 300 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचे जाने की बात उन्होंने कही। 

इस अवसर पर ग्वालियर बेंच के मनीष सेल्स के नवीन माहेश्वरी और प्रवीण माहेश्वरी ने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने की बात कही है जी के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि वे मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशन के अनुरूप भारत के प्रमुख कंज्यूमर ड्युरेबल्स ब्रांड एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपनी पुणे की फैक्ट्री में साइड बाय साइड रेफ्रिजरेटर की स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग लाइन का उद्घाटन भी किया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments