2025 में होगा चीन-अमेरिका का युद्ध : माइक मिनिहान

US Air Force General predicted war…

China-US war to happen in 2025: Mike Minihan

American four-star Air Force General Mike Minihan has predicted a war with China. Mike Minahan sent a memo to Air Force officials on Friday, predicting a war with China in the next two years. In the memorandum sent by Mike Minihan to the officials, he has said that 'America will be at war with China in 2025'. With this, he has advised the Air Force commanders to make preparations. Many media of mainstream English media covering American affairs have published the news of this memorandum of Mike Minihan. According to reports, Mike Minihan also said in the memorandum, "I hope I am proved wrong." A voice comes from within that we will fight in 2025.'' Mike Minihan is the head of the Air Mobility Command.

अमेरिकी के चार सितारा एयर फोर्स जनरल माइक मिनिहान ने चीन के साथ युद्ध होने की भविष्यवाणी की है. माइक मिनहान ने शुक्रवार को वायु सेना के अधिकारियों को एक ज्ञापन भेजा, जिसमें चीन के साथ अगले दो वर्षों में युद्ध होने की भविष्यवाणी की गई है. माइक मिनिहान ने अधिकारियों को जो ज्ञापन भेजा है, उसमें उन्होंने कहा है कि 'अमेरिका 2025 में चीन के साथ युद्ध में होगा'. इसी के साथ उन्होंने वायु सेना के कमांडरों को तैयारियां करने की सलाह दी है. अमेरिकी मामलों को कवर करने वाली मुख्यधारा की अंग्रेजी मीडिया के कई माध्यमों ने माइक मिनिहान के इस ज्ञापन की खबर प्रकाशित की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, माइक मिनिहान ने ज्ञापन में यह भी कहा, ''आशा करता हूं कि मैं गलत साबित होऊं. मेरे भीतर से आवाज आती है कि हम 2025 में लड़ेंगे.'' माइक मिनिहान एयर मोबिलिटी कमान के प्रमुख हैं. 

According to reports, the US Air Mobility Command has about 50,000 members, has about 500 aircraft and is responsible for transport and refueling. In a memorandum sent to Air Force commanders, Minihan has said that presidential elections are to be held in 2024 in Taiwan and the US. During this, America's attention will be diverted and Chinese President Xi Jinping will have a chance to move forward on Taiwan. Air Force Gen. Minihan said, "A strong, ready, organized and agile joint force team ready to fight and win within the island first island chain needs to be established in preparation for the impending battle." The memorandum, signed by Minihan, has been sent to all air wing commanders of the Air Mobility Command and other operational commanders of the Air Force.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की एयर मोबिलिटी कमान में करीब 50 हजार सदस्य हैं, इसमें करीब 500 से विमान हैं और यह ट्रांसपोर्ट (परिवहन) और ईंधन भरने के लिए जिम्मेदार है. एयर फोर्स कमांडरों को भेजे ज्ञापन में मिनिहान ने कहा है कि ताइवान और अमेरिका में 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. इस दौरान अमेरिका का ध्यान भटकेगा और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पास ताइवान पर आगे बढ़ने का मौका होगा. एयर फोर्स जनरल मिनिहान ने कहा, ''एक मजबूत, तैयार, संघठित और चुस्त संयुक्त बल की कुशल टीम, जो पहले द्वीप पहले आईलैंड चेन के अंदर लड़ने और जीतने के लिए तैयार हो, उसे आसन्न लड़ाई की तैयारी के लिए स्थापित करने की जरूरत है.'' मिनिहान के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन एयर मोबिलिटी कमान के सभी एयर विंग कमांडरों और वायु सेना के अन्य परिचालन कमांडरों को भेजा गया है. 

In this, it has been instructed that by February 28, all major efforts to prepare for war with China should be reported to Air Force General Minihan. Let us tell you that the tension between America and China regarding Taiwan has been going on for a long time. US House Speaker Nancy Pelosi had reached Taiwan in the month of August last year (2022), when China had taken an aggressive stand and conducted a week-long exercise in the sea around Taiwan. In the case of Taiwan, China has warned America many times not to interfere. At the same time, America has been saying that it accepts China's One China policy, but it is with it in maintaining democracy, peace and peace in Taiwan. China's response to Mike Minihan's prediction is yet to come.

इसमें निर्देश दिया गया है कि 28 फरवरी तक चीन के साथ लड़ाई की तैयारियों के सभी प्रमुख प्रयासों के बारे में एयर फोर्स जनरल मिनिहान को रिपोर्ट किया जाए. बता दें कि ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन के बीच तनातनी लंबे समय से चल रही है. अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी पिछले साल (2022 में) अगस्त के महीने में ताइवान पहुंची थीं, तब चीन ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया था और ताइवान के आसपास समंदर में करीब एक हफ्ते लंबा युद्धाभ्यास किया था. ताइवान के मामले में चीन कई बार अमेरिका को दखलंदाजी न करने की चेतावनी दे चुका है. वहीं, अमेरिका कहता आया है कि वह चीन की वन चाइना पॉलिसी तो मानता है लेकिन लेकिन ताइवान में लोकतंत्र, अमन और शांति कायम रखने में वह उसके साथ है. माइक मिनिहान की भविष्यवाणी को लेकर चीन की प्रतिक्रिया आना बाकी है.

Reactions

Post a Comment

0 Comments