ग्वालियर के 2 ATM को गैस कटर से काटकर लाखों रूपये लूट ले गये लूटेरे

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि एटीएम लुटेरे व्हाइट कलर की क्रेटा कार आये थे...

ग्वालियर के 2 ATM को गैस कटर से काटकर लाखों रूपये लूट ले गये लूटेरे

ग्वालियर l मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच की है। ग्वालियर के 2 और मुरैना 1 एटीएम काटकर लगभग 50 लाख रूपये से अधिक निकालकर ले गये। आपको याद दिला दें पिछले दिनों 4 एटीएम को गैस सिलेंडर काटकर लगभग डेढ़ करोड़ रूपये उड़ा दिये थे। लेकिन ग्वालियर पुलिस की सजगकता से एटीएम लुटेरों को दबोच लिया था। ग्वालियर में बहोड़ापुर के शब्दप्रताप आश्रम जीडी कॉम्पलेक्स और मुरार के एमएच चौराहा एसबीआई को गैस सिलेंडर के कटर से काटकार लाखों रूपये चुरा कर लेकर ले गये। मुरैना से भी एटीएम को काटकर लगभग 15 लाख रूपये ले गये।

जैसे ही इस बात की खबर को पुलिस को एफआरवी 2 और 24 के माध्यम से लगी तो घटनास्थल पर एएसपी राजेश दंडोतिया अपने सीएसपी के साथ पुलिस बल को लेकर पहुंचे। संभावित ठिकानों की ओर क्राइम ब्रांच की टीमें भी रवाना कर दी गयी। ंक्राइम ब्रांच के थाना प्रभारी दामोदर गुप्ता अपने बल के साथ पहुंचे, घटनास्थल निरीक्षण के बाद संदिग्ध ठिकानों की ओर 3 टीमें रवाना कर दी है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एटीएम लुटेर शहर में ही है। 

अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया ग्वालियर के दोनों एटीएम से कितना रूपया ले गये है। इस के लिये बैंक की टीम का इंतजार किया जा रहा है कि लुटेरे एटीएम से कितना रूपया ले गये है।पुलिस सूत्रों से पता चला है कि एटीएम लुटेरे व्हाइट कलर की क्रेटा कार आये जिस पर ग्वालियर नम्बर डाला गया है। जब पुलिस ने इसकी पड़ताल की तो पता चला नम्बर एमपी07सीई 9004 तो फर्जी पाया गया है। यह कार राघवेन्द्र शर्मा पुत्र रामनारायण पुजारी, नोहारी कलां, शिवपुरी के नाम पर दर्ज है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments