रामकुमार सिंह सिकरवार को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर लगा बधाईयों का तांता

 अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा म.प्र. के ...

रामकुमार सिंह सिकरवार को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर लगा बधाईयों का तांता 

ग्वालियर l बुधवार को आयोजित संम्मान समारोह में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा म.प्र. के रामकुमार सिंह सिकरवार को प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर लगा बधाईयों का तांता लगा रहा l यह समारोह उनके सम्मान में आयोजित किया गया था l इस अवसर पर पत्रकारों का भी सम्मान किया गया साथ ही महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं पत्रकारों ने साथ बैठ कर भोजन ग्रहण किया l 

इस अवसर पर श्री सिकरवार  ने बताया कि भोपाल में 52 जिलों से चुनकर आये सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर डॉ शिवराम सिंह गौर,राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह तोमर,अशोक सिंह,राजीव भदौरिया,भैंरों सिंह चौहान,प्रह्लाद सिंह तोमर की उपस्थिति में उनका चयन किया गया है l उन्होंने कहा कि 1897 में स्थपित हुई अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा एक ऐसा संगठन है जो हर तीन साल बाद सदस्य्ता के आधार पर जिले से लेकर राष्ट्र तक अपने पदाधिकारियों का चयन करता है l यह संगठन जातिवादी न होकर राष्ट्रवादी संगठन है l जो सभी समाजों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करता है l उन्होंने बताया की भोपाल में होने आगामी प्रांतीय सम्मलेन में प्रदेश के विकास एवं युवाओ के रोजगार कैसे मिले जैसे विषयों को उठाया जायेगा साथ ही शासन को इन मुद्दों का समाधान भी सुझाया जायेगा l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments