प्रदेश की चौथी डीएनए लैब का ग्वालियर में शुभारंभ ...
डीएनए लैब खुलने से अब समय पर मिलेगी जांच रिपोर्ट और निपटेंगे जल्दी लंबित मामले
ग्वालियर । आपराधिक प्रकरणों में पुलिस विवेचना और अपराध अनुसंधान को बेहतर बनाने के लिए शासन व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला ग्वालियर में भी डी.एन.ए. परीक्षण लैब प्रारंभ की जा रही है। प्रदेश की चौथी डीएनए लैब का शुभारंभ आज दिनांक 14.01.2023 को डॉ. नरोत्तम मिश्र मंत्री गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग म.प्र. शासन एवं विवेक नारायण शेजवलकर सांसद ग्वालियर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं म.प्र.जी.पी.सिंह, अति. पुलिस महानिदेशक ग्वालियर जोन डी. श्रीनिवास वर्मा,भापुसे, निदेशक एफएसएल म.प्र. शशिकांत शुक्ला, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी तथा क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला ग्वालियर के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अखिलेश भार्गव सहित वैज्ञानिक अधिकारी व पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। डीएनए लैब शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि द्वारा लैब का निरीक्षण भी किया गया और कहा कि ग्वालियर में अत्याधुनिक फॉरेंसिक लैब बनने से ग्वालियर-चम्बल अंचल को काफी लाभ मिलेगा तथा डीएनए रिपोर्ट प्राप्त करने में लगने वाला समय भी बचेगा। जिससे पेंडिंग प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण हो सकेगा।
ग्वालियर क्षेत्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला परिसर में डीएनए की हाईटेक लेबोरेटरी बनाई गई है। ग्वालियर में उच्च कोटि के आधुनिकतम उपकरणों के साथ इस डीएनए प्रयोगशाला का शुभारंभ हुआ है। मध्यप्रदेश में सिर्फ सागर, भोपाल और इन्दौर में ही डीएनए लैब है। इसी कारण पूरे प्रदेश के डीएनए केस की जांच होने में वक्त लगता था और सारे सैंपल की जांच नहीं हो पाती थी। लेकिन ग्वालियर में डीएनए लैब के प्रारम्भ होने से अब समय सीमा में डीएनए सैम्पल की जांच होकर पुलिस को रिपोर्ट मिल जाया करेगी और न्यायिक हित में अति महत्वपूर्ण साबित होगी। जिससे माननीय न्यायालय से शीघ्र निर्णय होकर अपराधियों को सजा मिल सकेगी।
ग्वालियर में डीएनए लैब के प्रारंभ होने ग्वालियर-चम्बल जोन के जिलों को काफी मदद मिलेगी क्योंकि अभी तक पुलिस को सागर में डीएनए परीक्षण के लिए सैंपल भेजने पड़ते थे। ग्वालियर में डीएनए लैब प्रारम्भ होने से पुलिस को डीएनए रिपोर्ट जल्द प्राप्त होगी और इस डीएनए लैब के प्रारंभ होने से पुलिस के उन मामलों में तेजी आएगी जो तकनीकी कारणों से लंबित हैं। ग्वालियर में डीएनए लैब प्रारम्भ होने से मैन पॉवर व समय की काफी बचत होगी।
0 Comments