शव के किए आठ टुकड़े और वीडियो बनाकर कनाडा एवं पाकिस्तान भेजा

 डेमो के तौर पर की युवक की हत्या...

शव के किए आठ टुकड़े और वीडियो बनाकर कनाडा एवं  पाकिस्तान भेजा


दिल्ली l दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई की है। कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप के दो गुर्गे नौशाद और जगजीत सिंह की निशानदेही पर शक्रवार देर रात को भलस्वा की श्रद्धानंद कॉलोनी स्थित ठिकाने से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए। इसके अलावा, यूएपीए (अनलॉफुल एक्टविटिज प्रिवेंशन एक्ट) के तहत गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस की टीम रात के समय फ्लैट पर लेकर पहुंची। हैंड ग्रेनेड के अलावा यहां पुलिस को घर से खून के निशान भी लगे मिले। पूछताछ करने पर पता चला कि इन लोगों ने किसी युवक की हत्या कर उसका वीडियो बनाकर अपने आकाओं को कनाडा और पाकिस्तान भेजा था।

आतंकियों ने जिसकी हत्या की वो नशे का आदी 21 साल का शख्स था। उसके हाथ में त्रिशूल बना हुआ था। आरोपियों ने पहले उससे दोस्ती की। फिर 14 -15 दिसंबर को उसे आदर्श नगर इलाके से भलस्वा डेरी वाले नौशाद के मकान में ले गए। यहां डेमो के तौर पर उसकी हत्या कर 37 सेकेंड का वीडियो बनाकर पाकिस्तान में लश्कर ए तैयबा से जुड़े सोहेल को भेजा।

यह वीडियो दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से बरामद कर लिया है। हत्या कर शव को आठ टुकड़ों में काटा गया। फिर यह टुकड़े आसपास भेज दिए। जांच एजेंसियां इसके पीछे आईएसआई की साजिश भी मान रही है। नौशाद एक आतंकी है और वो हत्या, एक्सटोर्शन जैसे मामलों में लम्बे समय तक जेल में रहा है, वो हरकत उल अंसार से जुड़ा था।

जेल में उसकी मुलाकात लाल किले पर हमले के आरोपी आरिफ मोहम्मद और एक लश्कर ए तैयबा के आतंकी सोहेल से हुई। सोहेल 2018 में पाकिस्तान चला गया था। अप्रैल 2022 में जेल से बाहर आने के बाद सोहेल और नौशाद के संपर्क में था। सोहेल ने नौशाद को प्रभावशाली हिंदुओं की हत्या का काम सौंपा था। जबकि जगजीत सिंह को खालिस्तानी गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कहा गया था। 

जगजीत खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के संपर्क में था। इसके लिए नौशाद को उसके अकाउंट में दो लाख रुपए भेजे गए। यह पैसा उसके साले के जरिए भेजे गए, उसका साला कतर में है। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, 22 कारतूस और 2 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। आरोपी जहांगीरपुरी में जहां दंगा हुआ, वहीं रह रहे थे। लेकिन खुफिया एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments