12 किलो वजनी ओवेरियन ट्यूमर निकाल कर स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों ने स्थापित किया कीर्तिमान

डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने दी चिकित्सकों को बधाई...

12 किलो वजनी ओवेरियन ट्यूमर निकाल कर स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों ने स्थापित किया कीर्तिमान

दतिया के पिपरुआ गांव की 70 वर्षीय श्रीमती शिवकुंवर  काफी सालों से पेट दर्द से पीड़ित थी साथ ही उनका पेट बढ़कर एक नौ माह की गर्भवती महिला के जैसा हो गया था, जिसकी वजह से उन्हें उनके परिजनों ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में दिखाया जहां विभागाध्यक्ष डॉ  श्वेता यादव ने भर्ती कर पूर्ण उपचार दतिया में ही संभव है यह आश्वासन परिजनों को दिलाया। अस्पताल में उपलब्ध सी टी स्केन  जांच से महिला के अंडाशय में लगभग 30×25 सेंटीमीटर की गांठ के बारे में पता चला, साथ ही मरीज को खून की अत्यधिक कमी होने की वजह से आपरेशन में खतरा बढ़ गया।

आपरेशन के पहले मरीज को खून की 4 बोतल चढ़ाने के बाद विभागाध्यक्ष डॉ श्वे़ता यादव ने अपने चिकित्सकों टीम के साथ 10 जनवरी को आपरेशन कर 12 किलो  वजनी ओवेरियन ट्यूमर निकाल दिया। एनेशस्थीसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ मंजुलता शाक्य एवं डॉ रवनीत ने इतने जोखिम वाले आपरेशन में मरीज को सफल एनेस्थीसिया दिया। आपरेशन टीम में डॉ श्वेाता यादव के साथ डॉ अंशिका अग्रवाल, नर्सिंग स्टाफ दीक्षा एवं ज्योति शामिल थे। डॉ श्वे।ता यादव ने जानकारी दी कि ओवरी में ट्यूमर सभी उम्र की महिलाओं को हो सकता है परन्तु सभी ट्यूमर में आपरेशन की आवश्यकता नहीं होती है। आपरेशन  की जरूरत केवल उन्हीं परिस्थितियों में होती है जब या तो ट्यूमर बहुत बड़ा हो या मरीज की उम्र बहुत कम  या अधिक हो तो महिलाओं को ओवरी का केंसर की संभावना होती है। 

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया के चिकित्सक वर्तमान में सभी ओवेरियन ट्यूमर की जांच तथा आपरेशन में सक्षम है। दिसंबर माह में सहायक प्राध्यापक डॉ निधी अग्रवाल ने प्रसव के केवल 3 माह बाद हुए 5 किलो वजनी ट्यूमर का सफल आपरेशन किया था। इसी माह में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता यादव ने 8 वर्षीय बच्ची के एक ओवेरियन ट्यूमर का आपरेशन किया जिसमें बच्ची को कैंसर निकला जिसके लिए बाद के उपचार के लिए उसे गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया वर्तमान में सभी मरीज स्वस्थ हैं।

डीन डॉ दिनेश उदेनिया ने सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए बताया कि माननीय गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा के प्रयासो के बाद अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हुई , जिससे ट्यूमर की जांच करने में मदद मिलती हैl डॉ श्वेता यादव ने कहा कि आदरणीय डीन डॉ दिनेश उदेनिया के मार्गदर्शन एवं सहयोग की वजह से स्त्री रोग विभाग के चिकित्सक दतिया अंचल के मरीजों को बच्चेदानी एवं ओवरी से संबंधित सभी प्रकार की बीमारियों के लिए ग्वालियर झांसी की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर पा रहे हैं l उपरोक्त जानकारी मेडिकल कॉलेज के जनसंपर्क अधिकारी एवम एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हेमंत जैन ने दी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments