6 से 28 जनवरी 2023 के बीच आयोजित हो रही...
पानीपत गौरव गाथा अभियान यात्रा 12 जनवरी गुरूवार को ग्वालियर से गुजरेगी
पुणे से पानीपत जा रही पानीपत गौरवगाथा अभियान यात्रा मंगलवार शाम भोपाल पहुंची. मराठों की वीरता एवं बलिदान का स्मरण कराते हुए तथा देश में पानीपत के ऐतहासिक युद्ध के बारे में जनजागरण करने के उद्देश्य से पुणे से यह यात्रा प्रारंभ हुई है. 6 जनवरी 2023 से निकली इस यात्रा में 3 राज्यों से सायकल सवार 10 युवतियाँ, 27 युवक तथा 60 दो पहियाँ वाहन चालक चल रहे हैं.1535 किलोमीटर की दूरी तय कर ये यात्रा 14 जनवरी को पानीपत पहुंचेगी. वहां राष्ट्र अभिवादन समर्पण के साथ यात्रा का समापन होगा.
यात्रा के संयोजक डॉ संदीप महिन्द ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य पानीपत युध्द का स्मरण करना है. भारत के इतिहास में पानीपत के तीसरे युद्ध का बड़ा महत्व है. 14 जनवरी 2023 को इस युद्ध को 261 वर्ष पूर्ण हो रहे है. इस युद्ध में अहमद शाह अब्दाली की सेना को विजय मिली थी किन्तु मराठों के पराक्रम के कारण न तो अब्दाली दिल्ली का बादशाह बन सका, न अपने किसी व्यक्ति को बादशाह बना पाया और न ही अपने करीबी नजीब को वजीर बना सका. ये युद्ध मराठों के शौर्य एवं पराक्रम की अद्भुद गाथा है.
इस यात्रा में शामिल युवा जनजागरण करते हुए लोगों को देश के गौरवशाली इतिहास के इस प्रसंग के बारे में जानकारी दे रहे हैं.ग्वालियर पानीपत गौरवगाथा अभियान यात्रा पुणे से पानीपत के लिए 6 से 28 जनवरी 2023 के बीच आयोजित हो रही है। दो पहिया वाहन पर पुणे से पानीपत की 1300 किलोमीटर की यात्रा पर युवक एवं युवतियाँ निकले हैं। इस यात्रा का उद्देश्य पानीपत युध्द का स्मरण करना तथा सच्चा इतिहास समाज के सामने लाना हैं। यह यात्रा 12 जनवरी गुरूवार को पहुचेगी और ग्वालियर पहुंचने के बाद सायं 4 बजे वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंच कर माल्यार्पण कर नमन करेगी ।
गुरूवार 12 जनवरी की दोपहर ग्वालियर पहुंचकर यह यात्रा विक्की फैक्ट्री, नाकाचंद्रवदनी, चेतकपुरी से होते हुए सायं 4 बजे लक्ष्मी बाई समाधि स्थल पहुंचेगी इस यात्रा दल से संवाद करने, पानीपत युद्ध की सच्चाई को जानने तथा यात्रियों के उत्साहवर्धन करने हेतु समस्त शहरवासियों से आग्रह है पानीपत गौरव यात्रा समिति ने यात्रा की जानकारी जानने के लिये रानी लक्ष्मीबाई समाधि पहुंचने का आग्रह किया है l समाधि स्थल से यात्रा पड़ाव हजीरा, चार शहर का नाका, शर्मा फॉर्म हाउस , पुरानी छावनी, रायरू होते हुए मुरैना जिले में प्रवेश करेगी।
0 Comments