जल्द उपलब्ध होगी बिना सेटअप बॉक्स लगाए भी फ्री टीवी चैनल देखने की सुविधा

 मंत्रालय ने पहला मानक सेटेलाइट किया जारी !

जल्द उपलब्ध होगी बिना सेटअप बॉक्स लगाए भी फ्री टीवी चैनल देखने की सुविधा

नई दिल्ली । बिना सेटअप बॉक्स लगाए भी फ्री टीवी चैनल देखने की सुविधा सरकार जल्दी ही उपलब्ध कराने जा रही है। भारतीय मानक ब्यूरो ने डिजिटल टेलीविजन रिसीवरयूएसबी टाइप-सी चार्जर और वीडियो सर्विलेंस सिस्टम के लिए नए मानक तैयार किए हैं।

उपभोक्ता मंत्रालय ने पहला मानक सेटेलाइट यूनियन वाले डिजिटल टेलीविजन रिसीवर के लिए आईएस 18112:2022 जारी किया है।  इस मानक के बाद टीवी केवल किसी उचित स्थान किसी भवन की छत या दीवार के किनारे एलएनबी युक्त डिश एंटीना लगाने से फ्री 2 एयर टीवी चैनल और रेडियो चैनल आसानी से देख सकेंगे। इसके लिए टीवी चैनल की आवश्यकता नहीं होगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments