मेला में शोरुम अभी तक तैयार नहीं ही नहीं हुए और ...
सड़क घेरकर तम्बू लगाकर बेचे जा रहे हैं लाखों की कीमत वाले चार पहिया वाहन
ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला में मेला में आरटीओ छूट को लेकर पिछले तीन दिन में क्रेटा की बुकिंग क्रैश हो चुकी है। हुंडई की क्रेटा कार की मांग बढ़ी है। क्रेटा की भारी मांग के चलते इसकी अपूर्ति करना कंपनी के लिए मुश्किल हो चुका है।शहर में हुंडई के दो शोरुम है जिसमें विनायक हुंडई ने बुकिंग बंद कर दी तो रायल हुंडई बुकिंग तो कर रहा है पर मेला के दौरान कार उपलब्ध कराने की गारंटी नहीं ले रहा है। वहीं अन्य सिग्मेंट में बात करें तो पिछले तीन दिन में सर्वाधिक कार मारुति कंपनी की बिकी हैं। जिसमें सर्वाधिक मांग वैगनार,सैलेरियो,एस-प्रेस, और आल्टो की रही। इसके अलावा हुंडई की वैन्यु,आई 10,औरा, एमजी हेक्टर,टाटा की बोलेरो की बिक्री अच्छी रही। पिछले तीन दिन में कुल 405 वाहन बिक चुके हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है।
इलेक्ट्रिक कार कोना बनी मेला आकर्षण का केंद्र
ग्वालियर व्यापार मेला की इकलौती इलेक्ट्रिक कार रायल हुंडई शोरुम पर आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। पिछले दो दिन में करीब दो सैंकड़ा से अधिक सैलानी कोना कार की जानकारी ले जा चुके हैं। सेल्समैन ने बताया कि कोना कार की कीमत आनरोड करीब 26 लाख रुपये पड़ेगी। बैट्री चार्ज करने में करीब 4 से 6 घंटे का वक्त लगता है। एक बार बैट्री चार्ज होने पर 420 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस कार में 6 एयरबैग दिए गए, रिवर्स गियर,ड्रायव गियर दिया गया। कार को चलाने के लिए एक्सीलेटर व रोकने के लिए ब्रेक है। कार में ऊपर का हिस्सा खुल जाता है और वेंटींलेट सीट दी गई हैं जो गर्मी में ठंडी और सर्दी में गर्म हवा देती हैं। बैट्री की गारंटी 7 साल या डेढ़ लाख किलोमीटर जो भी पहले हो जाए।
मेला के आटो मोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटी,स्कूटर, बाइक का पंजीयन पिछले दो दिन में आरटीओ विभाग में एक भी नहीं हुआ। उसका कारण शोरुम पूरी तरह से तैयार नहीं थे। गत रोज कुछ इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के शोरुम तैयार हुए हैं तो कुछ अभी हो रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि आज से इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री होना शुरू हो जाएगी। असल में इन वाहनों के शोरुम शहर में किस जगह स्थित है इसकी सही सही जानकारी खरीदारों को नहीं है। इसलिए वाहन खरीदने के बाद सर्विशिंग के लिए कहां परेशान होंगे इसको लेकर ग्राहकों के बीच असमंजस बना हुआ है। इसलिए लोग वाहन शोरुम व सर्विश सेंटर देने के बाद ही इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन बनाएंगे।
आटो मोबाइल सेक्टर में काफी कंपनियों के शोरुम अभी तैयार नहीं है। कुछ कंपनियां जैसे हुंडई, टाटा, मारुति, एमजी, होंडा के अलावा कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल के शोरुम बन चुके हैं तो कुछ के निर्माणधीन हैं। जिन्हें तैयार होने में अभी दो से तीन दिन का वक्त लग सकता है। फिलहाल जो सड़क मेला सैलानियों के चलने के लिए है उसे घेरकर तम्बू लगाकर उसी पर बेचे जा रहे हैं लाखों की कीमत वाले चार पहिया वाहन l
मेला में प्रवेश द्वार पर फीकापन नजर आता है। क्योंकि जो शोरुम बनने थे वह अधूरे पड़े हुए हैं। फैशिलेशन सेंटर के पास में लगा शिल्प मेला भी अधूरा पड़ा हुआ है। विभागों की प्रदर्शनी अभी पूरी तरह से लगी नहीं है। इलेक्ट्रिक बाजार में शोरुम बनने का काम अभी चल रहा है। कश्मीर बाजार, मीना मार्केट पूरी तरह से नहीं सजा।
0 Comments