बाला जी मंदिर गोलपाड़ा पर...
भक्त ने अपना हनुमान जी का विराट रूप प्रदर्शित किया
ग्वालियर l संकट मोचन हनुमान बाला जी मंदिर गोलपाड़ा पर मंगलवार साप्ताहिक कार्यक्रम के रूप में एक भक्त ने अपना हनुमान जी का विराट रूप प्रदर्शित किया पौराणिक कथाओं के अनुसार जब हनुमान जी महाराज राम लक्ष्मण को अहि रावण के यहां से मुक्त कराने पाताल लोक गए थे तब वहां मकरध्वज को बांधने के बाद उन्होंने देखा कि 5 दीपक 5 दिशाओं में मां भवानी के लिए जलाए गए हैं इनको बुझाने के बाद ही अहिरावण को मारा जा सकता है l
तब उन्होंने अपने पांच मुखी रूप धारण कर उन पांचो दीपकों को बुझाया और अहिरावण का वध किया l मंदिर प्रांगण में इस स्वरूप को देखकर भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए l इस स्वरूप की आरती उतारी गई पूजा अर्चना की गई l मंदिर में सवा मन का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की गई उक्त जानकारी मंदिर के चरण सेवक जगवीर दास द्वारा दी गई l
0 Comments