ग्वालियर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का ताज अब डॉ प्रवीन अग्रवाल के पास

 चेंबर चुनाव के नतीजे घोसित ,पढ़ें किसे कितने वोट मिले...

ग्वालियर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स का ताज अब डॉ प्रवीन अग्रवाल के पास 

ग्वालियर l  चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के  चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान के बाद देर रात के नतीजे घोषित कर दिए गए l शाम सात बजे से मतगड़ना शुरू हुई और देर रात नतीजे घोषित किये गए l अध्यक्ष पद पर प्रवीण अग्रवाल ने 1805  मत प्राप्त कर विजय गोयल को 851  मतों के अंतर् से हराया l श्री गोयल को 954 वोट मिले l 

संयुक्त अध्यक्ष पद पर हेमंत गुप्ता जीते और उन्होंने 1765 मत प्राप्त कर प्रकाश अग्रवाल को हराया l श्रीअग्रवाल को 974 वोट मिले l सचिव पद पर दीपक अग्रवाल ने 1537  मत प्राप्त कर जगदीश मित्तल को हराया l श्रीमित्तल को 1202  वोट मिले l 

उपाधयक्ष पद पर राकेश अग्रवाल 1173  वोट मिले और सागर अग्रवाल को हराया .सागर को 958  वोट मिले ,संयुक्त सचिव पद पर पवन अग्रवाल 1641  मत प्राप्त कर विजय प्राप्त की और बबलू अग्रवाल को हराया l बबलू को 1081 वोट मिले l कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने 1338  वोट प्राप्त कर मनोज बाबा को हराया ,श्रीबाबा को 928  वोट मिले l सभी विजयी हुए पदाधिकारियों को ग्वालियर न्यूज़ 24 (जी न्यूज़ 24 ) परिवार हार्दिक शुभकामनाएं देता है l 

Reactions

Post a Comment

0 Comments