देश में 74वां गणतंत्र दिवस की परेड को देखने राजपथ जानाचाहते है तो...
अगर देखना चाहते हैं गणतंत्र दिवस का परेड तो ऑनलाइन टिकट करें बुक
नई दिल्ली। अगर देखना चाहते हैं गणतंत्र दिवस का परेड तो ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इस साल देश में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया जाता है। इस परेड का लाइव प्रसारण भी किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग इस परेड को देखने राजपथ भी पहुंचते हैं। इस परेड को देखने के लिए टिकट की जरूरत पड़ती है। हम आपको इसमें यही बताएंगे कि ये टिकट कब और कहां मिलता है साथ ही इस टिकट के लिए कितने रुपये चुकाने होते हैं। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रम का टिकट बुक कराना बेहद आसान कर दिया गया है।
इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी न ही आपको किसी खास जगह जाकर इसका टिकट खरीदना होगा। गणतंत्र दिवस का निमंत्रण और टिकट इस बार ऑनलाइन उपलब्ध होगा. आप aamantran.mod.gov.in पर क्लिक कर अपना विवरण भरकर घर बैठे टिकट पा सकते हैं। पोर्टल 6 जनवरी 2023 से लाइव हो जाएगा। बता दें कि पिछले दो साल कोरोना के संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर काफी पाबंदियां लगी थी। 60 साल से अधिक और 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी। साथ ही समारोह में शामिल होने वालों की संख्या भी सीमित की गई थी। इस साल स्थिति बेहतर रहेगी।
0 Comments