संभाग के हर ब्लॉक में सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु तैनात होगा संवाद मित्र

संभाग आयुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टरों को लिखा पत्र…

संभाग के हर ब्लॉक में सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु तैनात होगा संवाद मित्र

ग्वालियर। वर्तमान में सूचना प्रौद्योगिकी का युग है और लोगों के बीच त्वरित सूचनायें पहुँचाना वर्तमान समय की माँग है। शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनसंपर्क विभाग कार्य कर रहा है। जनसंपर्क विभाग के कार्यों को और गति प्रदान करने हेतु ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी ब्लॉक स्तर पर एक शासकीय सेवक को संवाद मित्र के रूप में नियुक्त किया जायेगा। यह संवाद मित्र प्रतिदिन अपने ब्लॉक में होने वाली गतिविधियों और शासकीय योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी मय फोटोग्राफ के ईमेल एवं वॉट्सएप के माध्यम से जनसंपर्क कार्यालय के अधिकारियों को प्रेषित करेंगे। जिसके आधार पर समाचारों के प्रकाशन हेतु विभिन्न इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया के साथियों को उपलब्ध कराया जायेगा। 

संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर अपने-अपने जिले के प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एक – एक शासकीय सेवक को संवाद मित्र के रूप में चयनित करने को कहा है। जनसंपर्क विभाग ग्वालियर के प्रस्ताव पर संभाग आयुक्त द्वारा यह नवाचार की पहल की गई है। नियुक्त किए गए संवाद मित्रों को विधिवत प्रशिक्षण भी दिलाया जायेगा। इनके माध्यम से शासकीय योजनाओं का लाभ लेकर हितग्राहियों के जीवन में जो परिवर्तन आए हैं उन पर सफलता की कहानियाँ भी प्रकाशित की जा सकेंगीं। इसके साथ ही सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी गति प्राप्त होगी। 

संवाद मित्र जनसंपर्क विभाग की ईमेल आईडी एवं विभागीय अधिकारियों के वॉट्सएप नम्बर पर भी सूचनायें भेज सकेंगे, जिसका उपयोग समाचार के रूप में तैयार कर समाचार पत्रों को उपलब्ध कराया जायेगा। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि संवाद मित्रों के नियुक्त हो जाने से जिले में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा और ब्लॉक स्तर की गतिविधियां भी आम जनों तक पहुँच सकेंगीं। जनसंपर्क विभाग के इस नवाचार पर सभी कलेक्टर अपने-अपने ब्लॉक में संवाद मित्र नियुक्त कर इस कार्यालय को भी सूचित करें ताकि उनके प्रशिक्षण की व्यवस्था की जा सके और उनको सौंपे गए दायित्वों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

Reactions

Post a Comment

0 Comments