भजन की उम्र में गजल गाने की कोशिश न करें : गृहमंत्री

'सीडी' पर गरमाई सियासत...

भजन की उम्र में गजल गाने की कोशिश न करें : गृहमंत्री

भोपाल। प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले सत्‍तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप का खेल शुरू हो गया है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह ने एक बार फिर 'सीडी' कांड को हवा देने की कोशिश की और कहा कि उनके पास भाजपा और आरएसएस के कई नेताओं की अश्लील सीडी है। इस पर भाजपा के प्रदेशाध्‍यक्ष वीडी शर्मा ने उन्‍हें ललकारते हुए सीडी सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी। बुधवार को इस मामले में प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने अपने चिरपरिचित चुटीले अंदाज में नेता प्रतिपक्ष को सीडी सार्वजनिक करने के लिए कहा।

इस उम्र में ऐसी सीडी क्‍यों रखे हैं, सार्वजनिक करें

बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान हनीट्रैप कांड का जिक्र आने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं। वह इस उम्र में इस तरह की सीडी रखें क्यों है। उन्‍हें ऐसी सीडी देखना भी नहीं चाहिए। उन्‍हें भजन की उम्र में गजल की कोशिश नहीं करना चाहिए। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि रखे-रखे सीडी खराब हो जाएगी। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से ऐसी सीडी होने पर उसको रखने की जगह सार्वजनिक करने को कहा।

गृहमंत्री नरोत्‍तम से मिले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

नरोत्‍तम मिश्रा के इस बयान के कुछ समय बाद नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह अचानक उनसे मिलने उनके आवास पर पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच किस विषय पर और क्‍या बातचीत हुई, फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। इस मुलाकात के दौरान गृहमंत्री नरोत्‍तम ने नेता प्रतिपक्ष डा. गोविंद सिंह को बाबा महाकाल की एक तस्‍वीर भी भेंट की।

Reactions

Post a Comment

0 Comments