ग्वालियर रेंज अजाक पुलिस द्वारा एक दिवसीय रेंज स्तरीय कार्यशाला में...
थाने आने वाले प्रत्येक फरियादी के लिये संवेदनशील होना चाहिए : एसपी ग्वालियर
ग्वालियर l ‘‘कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर किया। सेमिनार में उपस्थित मुख्य अतिथि का पुलिस अधीक्षक, अजाक, ग्वालियर रेंज पंकज पाण्डेय द्वारा स्वागत किया गया। इस सेमिनार में ग्वालियर रेंज के लगभग 40 से अधिक पुलिस अधिकारीगण सम्मिलित हुए हैं। सांयकाल सेमिनार का समापन सेनानी 13वी वाहिनी ग्वालियर राकेश कुमार सिंह,भापुसे द्वारा किया गया।
सेमिनार के दौरान मंच संचालन प्रगति नायक विधि अधिकारी ग्वालियर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने कहा कि पुलिस को समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुए उनसे संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करना चाहिए और थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी के लिये भी संवेदनशील होना चाहिए।
विवेचक को फरियादी की रिपोर्ट दर्ज करते समय अपने आप को पीड़ित के स्थान पर रखकर रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए। उन्होने कहा कि इस प्रकार के सेमीनार से विवेचकों को नवीन नियम कानूनों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त होती है जो कि आपके लिये विवेचना में उपयोगी सिद्ध होगी। आपको कानून की जितनी ज्यादा जानकारी होगी, विवेचना का स्तर उतना ही अच्छा रहेगा। सेमीनार में माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जितेन्द्र शर्मा, के द्वारा प्रकरणों की विवेचना की न्यायिक समीक्षा के संबंध में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक, अजाक रेंज ग्वालियर पंकज पाण्डेय द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को एससी/एसटी के प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध न होने पर नवीन जाति प्रमाण पत्र तैयार करने में आने वाली परेशानियों के निराकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी गई, साथ ही उनके द्वारा डिजीटल साक्ष्य एकत्रित करने तथा प्रकरण के निकाल में उनके महत्व के संबंध में जानकारी दी गई।
पुलिस अधीक्षक राज्य साइबर पुलिस ग्वालियर जोन सुधीर अग्रवाल द्वारा साइबर अपराधों में पुलिस रिस्पांस एवं विवेचना में साइबर टेक्नोलॉजी का उपयोग विषय पर उपस्थित प्रतिभागियों को समझाया गया। इसके अलावा उनके द्वारा साइबर अपराध या वित्तीय अपराध घटित होने पर फरियादी से जानकारी प्राप्त करने व संबंधित वित्तीय संस्थानों से आवश्यक तथ्य जुटाकर अपराधी तक पहुंचने की तकनीक विधि से अवगत कराया कराया गया।
अनिल मिश्रा, अति. लोक अभियोजन अधिकारी ग्वालियर ने विवेचना के दौरान गिरफ्तारी, मेमोरेण्डम, जप्ती, शिनाख्तगी संबंधी महत्वपूर्ण कार्यवाही में होने वाली त्रुटियों व उनके निवारण के संबंध में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी गई। सेमिनार के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों के लिये टेस्ट का भी आयोजन किया गया, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को सेनानी 13वी वाहिनी, ग्वालियर द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं सेमिनार में आये समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
0 Comments