माँ से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे PM मोदी

मां हीराबेन से मुलाकात के बाद...

माँ से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे PM मोदी

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन को तबीयत खराब होने के बाद अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है।अस्पताल में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से दिल्ली के लिए निकल गए हैं। अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां से दिल्ली के लिए निकल गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें गुजरात के अहमदाबाद के यू.एन. मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

गुजरात से राज्यसभा सांसद जुगल जी ठाकोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत ठीक है। पीएम नरेंद्र मोदी यूएन मेहता अस्पताल में मां हीराबेन से मिलकर निकले। पीएम मोदी ने डॉक्टर से मुलाकात की और मां का हालचाल भी जाना। पीएम मोदी की मां 100 साल की हो चुकी हैं। पीएम दोपहर दिल्ली से गांधीनगर के लिए निकल गए थे। बताया जा रहा है कि रात में वह गांधीनगर में ही रुकेंगे। पीएम मोदी की मां के जल्द ठीक होने को लेकर वाराणसी में हवन-पूजन हो रहा है। उधर, पीएम मोदी ने मां हीराबेन से अस्पताल में मुलाकात की है। डॉक्टर ने उन्हें मां की हेल्थ अपडेट भी दी।

डॉक्टर्स से मुलाकात कर रहे हैं पीएम मोदी

अस्पताल में डॉक्टर से मुलाकात कर रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी। अस्पताल पहुंचने पर पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन किया। बताया जा रहा है कि 6 बजे पीएम मोदी की मां का हेल्थ बुलेटिन जारी किया जाएगा। अस्पताल में मौजूद पीएम को डॉक्टर लाइन ऑफ ट्रीटमेंट भी बता रहे हैं। गौरतलब है कि पीएम की मां जून में 100 की हुई थीं। पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है। राहुल ने लिखा, 'एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।'

सोशल मीडिया पर हीराबेन की सलामती की दुआएं

पीएम मोदी की मां हीराबेन की तबीयत बिगड़ने की खबर सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से फैल रही है। ट्विटर पर बहुत सारे यूजर्स हीराबेन की सलामती की दुआएं कर रहे हैं। इनमें बीजेपी नेताओं और समर्थकों से इतर आम जनता भी शामिल है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments