मौन जुलूस निकालकर...
हड़ताली कर्मचारियों ने अपने संविदा साथियों को दी श्रद्धांजलि
ग्वालियर। दो सूत्रीय मांगो को लेकर 15 दिसंबर से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। जिसका व्यापक असर भी स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा है। बुधवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने धरना स्थल फूलबाग चौराहे से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक मौनू जुलूस निकालकर अपनी दो संविदा साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ग्वालियर के जिलाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला ने बताया कि डिंडोरी जिले में पदस्थ एएनएम सुश्री मधुबाला धुर्वे और मंडला जिले में पदस्थ एएनएम सुश्री उर्मिला पाटले के आकस्मिक निधन पर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी दोनों संविदा साथियों को श्रद्धांजलि देते हुये एक मौन जुलूस निकाला और धरना स्थल फूलबाग चौराहे पर दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
धरना प्रदर्शन में संध्या बघेल, सुमन दादोरिया, दीप्ति राय, पूजा साहू, रजनी गौर, सुलेखा, पुष्पा प्रजापति, ममता, सागर, नीरज, विमल, जय कुमार, धर्मेंद्र पांडे, सुशील कुमार, सुरेंद्र सिंह जादौन, दिनेश शाक्य, नरेंद्र कुमार, एमएस खान, संदीप गुप्ता, निधि राजावत, अतुल कुमार, इमरान खान एवं अन्य संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Comments