आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं : अमित शाह

जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा पर हाई लेवल मीटिंग…

आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएं : अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को लेह-लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की। इसमें गृह सचिव, NIA,CRPF-BSF के अधिकारी और LG मनोज सिन्हा मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों और अलगाववादियों को मदद और बढ़ावा देने वाले नेटवर्क को खत्म करने की जरूरत है। 

यह मीटिंग जम्मू के सिधरा में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद बुलाई गई। इसमें 4 आतंकी मारे गए थे। इसके बाद ही, गृह मंत्रालय अलर्ट हो गया। 4 आतंकी एक ट्रक से सिधरा आए थे। आतंकियों की खबर लगते ही सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर कर दिया है। आतंकी जिस ट्रक से आए थे, उसमें भी आग लग गई है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अभी ट्रक मालिक की पहचान नहीं हो सकी है। 

जम्मू के सिधरा इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने बताया कि अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुछ और आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकवादी ट्रक से कश्मीर की ओर जा रहे थे। हो सकता है 26 जनवरी या उसके आस-पास ये बड़ी साजिश को अंजाम देने जा रहे हों। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक को पकड़ा गया है, उसमें भारी संख्या में गोला-बारूद बरामद हुआ है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments